घटना दुर्घटना

पडरी के बेलवन गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से युवा मजदूर की मौत

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्ज़ापुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवन गाँव के बड़ी दलित बस्ती में आज बुद्धवार को समय तकरीबन सायं 4 बजे आकाशीय विजली की चपेट में आने से युवा मजदूर की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि बेलवन गाँव निवासी राम अधार उर्फ जद्दु उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व0 होरीलाल अपने घर से डेढ़ सौ मीटर दूर शौच के लिए गए थे। उसी समय हो रहे हल्का बुदा बादी के वीच आकाशीय विजली गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। बुदा बादी के चलते खेत की तरफ कोई नही गया था। बुदा बादी बंद होने पर जब गांव के लोग खेत की तरफ गए, तो देखा। देखने के बाद परिजनों को बताया। लोगो मौके पर पहुचे तो राम अधार औंधे मुंह गिरे थे।  जानकारी होने पर मौके पर परिजन भी पहुचे। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पहुँची पड़री पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही। परिजनो के अनुसार मृतक को तीन लड़के व एक लड़की है। मृतक के पत्नी व माता का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक मजदूरी का काम करके अपने तीन बच्चे व एक लड़की तथा अपने बीमार पत्नी के इलाज व भरण पोषण हेतु मृतक ही मात्र एक सहारा था। लोगों ने बताया कि मृतक की विकलांग पत्नी प्रभावती देवी लगभग चार वर्ष से बिमार चल रही है और परिवार के भरण पोषण के लिए मृतक मजदूरी करके किसी तरह से परिवार का खर्च चला रहा था।वह भी ईस्वर को मंजूर नही हुआ। मृतक की माँ छठिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है। विकलांग पत्नी प्रभावती देवी की रुदन सुन वहा मौजूद लोगों की आखों में आशु भर गए। जब वो कही की हमे अनाथ छोड़कर चले गए मेरा व बच्चों का भरण पोषण कौन कराएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!