LOKSABHA CHUNAV 2019

लोकसभा निर्वाचन हेतु मिर्जापुर से वाह्य जनपद जाने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी

0 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बसों को किया गया रवाना

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद मीरजापुर से वाह्य जनपदों को निर्वाचन ड्यूटी में जाने वाले पुलिस बल की आज दिनांक-18-04-2019 को पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ब्रीफिंग की गयी। उक्त ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन ड्यूटी हेतु वाह्य जनपदों को जाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त पुलिसकर्मी अपने पार्टी प्रभारी के निर्देशन में निर्धारित वाहनों से ही जायेंगे। सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यटी के दौरान निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे। किसी भी राजनैतिक पार्टी के प्रभाव में वार्ता/टिप्पणी नहीं करेंगे। समय से ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर निर्देशानुसार ड्यूटी सम्पादित करेंगे। किसी से कोई अभद्र व्यवहार अथवा अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। उक्त ब्रीफिंग के दौरान निर्वाचन ड्यूटी में जाने वाले समस्त पुलिसकर्मियों को 14 आवश्यक वस्तुओं का पैकेट भी प्रदान किया गया, जिसमें शेविंग रेजर, मास्कीटो क्रीम, बिस्कुट, भूना चना, लाई, गुड़, तेल, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, शैम्पू, पेपरसोप, नमकीन, ग्लूकोज़ पाऊडर आदि समाहित है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिये प्रत्येक बस में 01 मेडिकल किट व निर्धारित संख्या में मेस भी भेजा गया है। ब्रीफिंग के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउन्ड में कुल 10 बसों में पुलिस कर्मियों को बैठाकर बसों को हरी झण्डी दिखाकर जनपद बदायूँ, हरदोई व बाराबंकी निर्वाचन ड्यूटी हेतु रवाना किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!