क्राइम कंट्रोल

दो अन्तरप्रान्तीय शराब तस्कर गिरफ्तार, दस लाख कीमत की 164 पेटी में 1441.5 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जनपद मीरजापुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद मीरजापुर के अपराध शाखा में व्यवस्थापित सर्विलांस एवं स्वाट टीम द्वारा फलप्रद अभिसूचना एकत्र की गयी, इसी क्रम में दिनांक-23-04-2019 को इस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गड़ौली के पास प्रभारी निरीक्षक कछवां के साथ मौजूद रहकर अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु विचार-विमर्श किया जा रहा था कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी मदिरा शराब तस्करों द्वारा बिक्री हेतु इलाहाबाद से कछवां की ओर आने वाला है, यदि जल्दी चला जाये तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर कटका ओवर ब्रिज के पूरब ओर गाड़ाबन्दी की गयी और सायं 16.30 बजे प्रयागराज की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक को रोका गया तथा उसमें चालक व एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुये मिनी ट्रक वाहन संख्या- एचआर 55 एए 3742 की तलाशी की गयी तो भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड की अवैध विदेशी मदिरा बरामद हुई। इस सन्दर्भ में पूछने पर वे कोई विधिक लाईसेन्स/कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके, अपितु बताये कि यह नाजायाज विदेशी शराब गुरूग्राम हरियाणा से लेकर आये हैं। पिन्टू यादव नामक व्यक्ति को डिलिवरी करना था कि पकड़े गये हैं। उसका घर हम नहीं जानते हैं। इस सन्दर्भ में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-81/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः-
1- इन्द्रजीत पुत्र शीश राम निवासी ग्राम मंगटोला थाना खेड़ की टोला जनपद गुरूग्राम हरियाणा उम्र- करीब 38 वर्ष शिक्षा-12 वीं पास
2- शिवपूजन पुत्र महादेव निवासी ग्राम रामदासपुर पोस्ट इनायतपुर थाना गोसाईंगंज जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश उम्र- करीब 26 वर्ष शिक्षा 10 वीं पास

विवरण बरामदगीः-
1- रायल स्टैग ब्राण्ड की अवैध विदेशी शराब पलवल, हरियाणा की निर्मित व आपूर्ति हेतु –
180 मि0ली0 की 14 पेटी
375 मि0ली0 की 05 पेटी
कुल 792 बोतलें।
2- आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की अवैध विदेशी शराब साहा, अम्बाला, हरियाणा निर्मित व आपूर्ति हेतु –
180 मि0ली0 की 74 पेटी
375 मि0ली0 की 06 पेटी
कुल 3696 बोतलें।
3- इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की अवैध विदेशी शराब पलवल, हरियाणा निर्मित व आपूर्ति हेतु –
180 मि0ली0 की 08 पेटी
375 मि0ली0 की 047 पेटी
750 मि0ली0 की 10 पेटी
कुल 1632 बोतलें।
इस प्रकार कुल 10 लाख रूपये की अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी।
4- 01 अदद मिनी ट्रक बन्द बाडी की रजिस्ट्रेशन नम्बर- एचआर 55 एए 3742 मूल्य 10 लाख रूपये।
इस सम्बन्ध में अवैध शराब परिवहन किये जाने हेतु पृथक से धारा 72 आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थानः-
ग्राम गड़ौली कला स्थित राजेश सिंह के बगीचे के सामने वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ।

गिरफ्तारी व बरामदगी का दिनांक व समयः-
दिनांक-23-04-2019 को समय 16.30 बजे

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक विनय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम मीरजापुर।
2. निरीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां मय हमराह मीरजापुर।
3. उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट मय टीम मीरजापुर।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!