LOKSABHA CHUNAV 2019

लोकसभा निर्वाचन-2019 की नामांकन प्रक्रिया के मददेनजर यातायात डायवर्जन व यातायात प्रतिबन्ध लागू किया गया

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद में दिनांकः 26-04-2019 को आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की प्रचलित नामांकन प्रक्रिया में प्रमुख राजनैतिक दलों के नामांकन जुलूस व महत्वपूर्ण वी0वी0आई0पी0 भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था सुगम व सुचारू बनाये रखने के निमित्त जनपद के प्रमुख मार्गों पर निम्नानुसार यातायात डायवर्जन व यातायात प्रतिबन्ध लागू किया गया है, जो दिनांकः 26-04-2019 की प्रातः 08-00 बजे से सायंकाल 05-00 बजे तक प्रभावी रहेगा-

*1-* चुनार से मीरजापुर शहर की तरफ आने वाले बड़े व भारी वाहन प्रातः 08-00 बजे से सायंकाल 08-00 बजे तक अघवार तिराहे से बरकछा की तरफ डायवर्ट किये जायेगे। इसमे जुलूस के वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा।
*2-* ड्रमडगंज की तरफ से मीरजापुर की तरफ आने वाले समस्त बड़े/भारी वाहनों को प्रातः 08-00 बजे से अपरान्ह 08-00 बजे तक जनपद की सीमा पर ही रोक दिया जायेगा।
*3-* गैपुरा से मीरजापुर की तरफ आने वाले वाहनों को प्रातः 10-00 बजे से अपरान्ह 08-00 बजे तक गैपुरा पुलिस चौकी के पास सीमा पर ही रोक दिया जायेगा।
*4-* थाना कछवॅां की ओर से भटौली पुल होते हुये शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहन प्रातः 08-00 बजे से सायंकाल 08-00 बजे तक पुल की तरफ आने से पुल के पहले ही थाना प्रभारी कछवॅां द्वारा रोके जायेंगे।
*5-* औराई व गोपीगंज की तरफ से शास्त्री ब्रिज की तरफ आने वाले समस्त खाली/लोड बड़े वाहन चील्ह तिराहे पर ही रोक दिये जायेंगे/डायवर्ट किये जायेंगे।
*6-* जान्ह्वी तिराहे से कोई भी ऑाटों अथवा छोटी बड़ी चारपहिया वाहन दोपहर 12-00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ‘शहर की तरफ नहीं आयेंगे, इसे सम्बन्धित थाना प्रभारी कटरा सुनिश्चितत करायेंगे।
*7-* भरूहना से कोई भी ऑटो अथवा छोटी बड़ी चारपहिया वाहन जो जुलूस से सम्बन्धित नहीं हैं, पूर्वान्ह 10-00 बजे से पुलिस लाइन की तरफ नहीं आयेंगे। जुलूस में प्रत्याशी व विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों को छोड़कर सभी वाहन शुक्लहा राजश्री सिनेमा के बगल खाली जमीन में पार्क कराये जायेंगे।
*8-* मोर्चाघर से शहर की तरफ कोई भी ऑटो अथवा छोटी बड़ी चारपहिया वाहन जो जुलूस से सम्बन्धित नहीं हैं, शहर की तरफ नहीं आयेंगे।
*9-* गिरधर चौराहे से तहसील चौराहे की तरफ जुलूस के वाहनों के अतिरिक्त कोई भी दोपहिया/चारपहिया वाहन नहीं आयेंगे।
*10-* राबर्ट्सगंज तिराहे से शहर की तरफ प्रातः 10-00 बजे से सायंकाल 08-00 बजे तक कोई भी बड़े वाहन शहर/भरूहना की तरफ नहीं आयेंगे। रोडवेज के वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।
*11-* टेढ़वा परमारपुर से रमईपट्टी की तरफ कोई भी छोटे-बड़े वाहन नहीं आयेंगे। थाना को0 शहर/देहात इसे सुनिश्चित करायेंगे।
*12-* तहसील चौराहे से गिरधर चौराहे की तरफ जुलूस के वाहनों के अतिरिक्त कोई भी दोपहिया/चारपहिया वाहन नहीं आयेंगे।
*13-* पेट्रोल पम्प तिराहे से तहसील चौराहे की तरफ कोई भी छोटे-बड़े वाहन नहीं जायेंगे।
*14-* घण्टाघर से बसनहीं बाजार की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को उधर से आने वाले कांग्रेस पार्टी के जुलूस के नारघाट पहुॅंचने पर रोक दिया जायेगा जो जुलूस के संकटमोचन पहुॅंचने के पश्चात चालू हो जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!