LOKSABHA CHUNAV 2019

इवीएम मशीन व मतदान कार्मिकों का हुआ द्वितीय रेण्डमाइजेशन

मिर्जापुर।  
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये आज स्थानीय एन0आई0सी0 में सामान्य प्रेक्षक यादब मण्डल, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतदान केन्द्रों पर लगाये जाने वाले ई0वी0एम0 मशीन व मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया।  जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया जनपद में कुल 2089 बूथ के सापेक्ष 110 प्रतिशत कार्मिकों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इसी प्रकार 2089 बूथ के सापेक्ष पॉंचों विधान सभा को मिलाकर क्ष्तिय रेण्डमाइजेशन के दौरान 2363 बैलेट यूनिट, 2363 केन्ट््रोल यूनिट तथा 2572 वी0वी0पैट का रेण्डमाइजेशन सभी राजनैति दल  के प्रतिनिधियों के सामने किया गया तथा रेण्डमाइजेशन के बारे में सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी, एन0आई0सी0 अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रियंका निरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, लालगंज आशुतोष दूबे, मडिहान सुरेन्द्र सिंह, चुनार सत्या प्रकाश सिंह, के अलावा अन्य अधिकारी व राजनेतिक दल के प्रतिनिधि/अभिकर्ता उपस्थित रहे।

 
 
 
 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!