क्राइम कोना

फेसबुक पर प्रधानमन्त्री के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान नि0श्री संजीव कुमार यादव मय हमराह, स्वाट टीम व साईबर सेल के साथ थाना कोतवाली शहर में पंजीकृत मु0अ0सं0-91/19 धारा 67 आई0टी0एक्ट के वांछित अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र ओ0पी0सिंह निवासी सिविल लाईन (रमईपट्टी) को0शहर मीरजापुर की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में सिविल लाईन (रमईपट्टी) स्थित घर के सामने से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अभद्र टिप्पणी हेतु प्रयुक्त मोबाईल फोन भी बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी फेसबुक के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर में मु0अ0सं0-84/19 धारा 66घ आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
विक्रम सिंह पुत्र ओ0पी0सिंह निवासी सिविल लाईन (रमईपट्टी) को0शहर मीरजापुर।

आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0- 91/19 धारा 67 आई0टी0एक्ट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
2-मु0अ0सं0- 84/19 धारा 66घ आई0टी0 एक्ट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।

गिरफ्तारी का स्थानः-
सिविल लाईन (रमईपट्टी) थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।

दिनांक व समयः-
05-05-2019 को समय 11.50 बजे

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-

1- निरीक्षक संजीव कुमार यादव मय हमराह
2- निरीक्षक बी0के0 सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह
3- निरीक्षक बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलान्स/साईबर मय हमराह

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!