LOKSABHA CHUNAV 2019

कल से जी0आई0सी0 में होगा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण

0 प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर दर्ज होगी एफ0आई0आर0   -जिला निर्वाचन अधिकारी
0 निर्वाचन में लगे तीन दूरभाष नम्बर दर्ज करा सकते है शिकायतें
मिर्जापुर।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कल दिनांक 8 मई से प्रारम्भ होकर दिनांक 11 मई 2019 तक स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में चलेगा। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने सभी निर्वाचन कार्य में लगे सभी पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस कर्मचारी की जिस पाली में प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है वे अपने-पाली में समय स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में पहुॅच कर प्रश्ज्ञिक्षण करें, किसी भी कर्मचारी के अनुपस्थित पाये जाने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को सभी मिल जुल कर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी एंग से समन्न कराने दायित्व है इसमें कि भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर निर्वाचन कर्तव्यरूढ प्रमाण पत्र (ईडीसी )हेतु विधान सभावार बने फैसिलिटैशन सेन्टर (काउन्टर) पर अपना भरा हुआ फार्म-12क मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति तथा निर्वाचन ड्यूटी हेतु नियुक्ति आदेश की छाया प्रति जमा कर निर्वाचन कर्तव्यरूढ प्रमाण पत्र प्रापत कर मतदान कर सकेगें। फार्म 12 क प्रापत करने के लिये सम्बंधित काउंटर पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान हेतु सामग्री के साथ प्रस्थान के लिये दिनांक 18 मई, 2018 को प्रातः 6-00 बजे राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीरजापुर में पहुॅचना सुनिश्चित करेगेंख् तथा उसी दिन अन्तिम नियुक्ति पत्र जिस पर मतदये स्थल एवं वाहन संख्या की सूचना अंकित होगी, विधान सभावार बने डी-कोडिंग काउटंर से प्रापत कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्राथम नियुक्ति पत्र पर अंकित अपने मोबाइल नम्बर जॉ।च ले यदि गलत नं0 अंकित है तो अपना संशोधित मोबाइल नम्बर पावती पर अंकित कर लें एवं प्रशिक्षण के दिन उपस्थिति काउण्डर पर एसे जमा कर दें। कहा कि मतदान दिनांक 19 मई, 2019 को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे होगा। विलम्बसे आने अथवा अनुपस्थित पाये जाने की दशा में सम्बंधित कर्मचारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकाकारी ने बताया कि स्थानीय राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में दिनांक 8 मई 2018 को प्रथम पाली प्रातः 9-30 बजे से 1-30 बजे तक पार्टी सं0 0001 से 0300 तक तथा द्वितीय पाली में पार्टी सं0 0301 से 0600 तक को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 9 मई, 2019 को प्रथम पाली में पार्टी सं0 0601 से पार्टी सं0 900 तक तथा द्वितीय पाली में पार्टी सं0 901 से 1200 तक, दिनांक 10 मई, 2019 को प्रथम पाली में पाटी सं0 1201 से 1500 तक तथा द्वितीय पाली में पार्टी सं0 1501 से 1800 तक, दिनांक 11 मई, 2019 को प्रथम पाली में पार्टी सं0 1801 से 2100 तक तथा द्वितीय पाली में पार्टी सं0 2101 से 2299 तक के कर्मचारियों का प्रश्ज्ञिक्षण दिया जायेगा। 
 
निर्वाचन कंट्रोल रूम में लगे तीन दूरभाष नम्बर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट में निर्वाचन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने व निर्वचन से सम्बंधित किसी शिकायत को दर्ज कराने के उद्देश्य से तीन दूरभाष नम्बर लगाये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि पहले कलेक्ट््रेट में खोले गये कंट्ा्रेल रूम में केवल दूरभाष नम्बर ही था, निर्वाचन कार्य को पारदर्शी व सुचारू ढंग से सम्पादित कराने के उद्देश्य से अब तीन फोन नम्बर लगाये गये जिस पर कोई भी राजनैति दल के प्रतिनिधि, प्रत्याशी व सामान्य व्यक्ति निर्वाचन से सम्बंधित अपनी शिकायतो को करास सकता है।  तीनों दूरभाष नम्बर- 05442-256304,  05442- 256774 तथा 05442- 256775 है।
 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!