LOKSABHA CHUNAV 2019

समाज की समस्याओं के निराकरण में वकीलों का विशेष योगदान: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज. भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि वकीलों का कार्य बहुत ही पवित्र एवं महत्वपूर्ण है। देश को आजादी दिलाने से लेकर वर्तमान में राजकाज में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को मिर्जापुर जनपद के बार एसोसिएशन के सभागार में वकीलों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कचहरी में वकीलों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील की।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाज की समस्याओं के निराकरण एवं समाज को सही दिशा देने में वकीलों का विशेष योगदान रहता है। उन्होंने मिर्जापुर के विकास के लिए वकीलों से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने वकीलों की समस्याओं को भी सुना।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरालाल पांडेय, बार एसोसिएशन के सचिव आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार लुंडिया, पूर्व अध्यक्ष आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, शशांक शेखर चौबे, बिहारी सिंह, कृष्णमोहन तिवारी, अशोक सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद सर्राफ, अमानुल्लाह अंसारी, मनोरमा चौधरी, रामचंद्र सोनकर, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, संजय यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमारी खत्री, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पिंकी सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव उमर, श्याम सुंदर केसरी, हरिशंकर सिंह पटेल, उदय पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!