मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज. 19 मई 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 के जनपद मीरजापुर में वोट प्रतिशत बढाने को लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वोट प्रतिशत को बढाने के लिये चर्चा की। जिलााकारी ने कहा कि किसी जनपद को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिये जनपदवासी भी आगे आये और अपने-अपने बूथ पर पहुॅच कर वोट जरूर करें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय को निर्देशित करते हुये कहा ि कवे ऐसे अध्यापकों को निर्देशित करें जिनकी ड्यूटी मतदान कार्य में नहीं लगाया गया है वे अपना वोट डालने के बाद अपने स्कूल क्षेत्र के गांव में जाये और घर-घर जाकर लोगों के दरवाजे की घंटी बजाये तथा उन्हें बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील करें। इसी प्रकार आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका, आशा, भी अपना वोट डालने के बाद घरों पर मं जायेगी तथा लोगों से बूथ पर ले जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पिछले लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम वोट पडे थे उन बूथ के अन्तर्गत स्वयं भ्रमणकर एक बार मतदाताओं से अवश्य वार्ता करें और यह बतायें कि निडर होगर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी जिनकी ड्यटी मतदान कार्य में नही लगा है वे अपना वोट डालने े बाद अपने गांवों में उपस्थित रहेगे तथा घ्ज्ञर-घर एक बार अवश्य जायेगें और लोगों को वोट डालने की अपील करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि एनआरएलएम की महिला समूह भी वोट प्रतिशत बढाने में अपना सहयोग प्रदान करें तथा समूह में निकल कर घरों में जाये और घर की घंटी अथवा कुण्डी बजायें तथ लोगों को बूथ पर जाने के लिये पेरित करें। नगर क्षेत्र में जिलााकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियांं को निर्देशित किया वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कर्मियों को भी लगाये वे घरों प्रातः 8 बजे से जाये और घटी बजाकर लोगों को बुलायें और बूथ पर जाने की अपील करें। सभ्री बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि वोटर पर्ची प्रत्येक घरों में पहुॅचायें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने गांव के बूथ को सजावट करायें तथा मतदाताओं के लिये समस्त सुविधायें उपलबध करायें उन्होंने कहा कि यदि कहीं हैण्डपम्प नहीं है अथवा खराब है तो वहां पर घडा में टन्डा पानी की व्यवस्था करें। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि स्काउड गाइड के बच्चों तथा इंटर कालेज के बच्चों तथा नेहरू युवा केन्द्र के वालन्टियरों को गांव में लगाये विशेश कर ऐसे बूथ क्षेत्र में लगाये जहां पर 50 प्रतिशत से कम वोट हुये हैं इनके द्वारा प्रत्येक घरों से मतदाताओं से अपील करते हुये बूथ पर ले जाने का कार्य करेगें तथा वोट डालने की अपील करेगें। इसी प्रकार दिव्यांग कल्याण अधिकारी प्रत्ये दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने के लिये उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर अपील करें।उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एम सखी बूथ बनाये गये हैं सभी सखी बूथ पर कम से कम 90 प्रतिशत मतदान अवश्य हों। जिलाधिकारी ने जनपद के मतदताओं से अपील करते हुये कहा कि स्वच्छ व पारदर्शी लोकतंत्र के गठन के लिये गर्मी को दरकिनार करते हुये अपने घरों निकल कर अपने बूथ पर वोट डालने अवश्य जाये अपने मन पसंद की जन प्रतिनिधि चुने। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निंरजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, सभी उपजिलाधिकारीगण के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक घरों में घंटी बजाकर करें वोट डालने की अपील, प्रत्येक सखी बूथ पर हो 90 प्रतिशत वोटिंग: जिलाधिकारी
You May Also Like
कोच्चि केरल की तर्ज पर सहकारिता के क्षेत्र मे उन्नत बनेगा मिर्जापुर सोनभद्र: डा जगदीश सिंह पटेल
- December 4, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर सोनभद्र के सभापति डा० जगदीश सिंह पटेल ने मंगलवार, 3 दिसंबर 2024…
39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर के संस्थापना दिवस का समापन
- December 4, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर के 44 वे संस्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार, 2 दिसम्बर…
मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की पहली कुलपति शोभा गौर ने ग्रहण किया कार्यभार
- December 4, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में बाबा गोरक्षनाथ धाम की मातृशक्ति प्रो. शोभा…