0 ई0वी0एम0 मशीनों की सेटिंग का भी किया गया निरीक्षण
स्टेशनरी प्राप्त करते समय मतदान कार्मिको के लिये हो छायादार व्यवस्था -जिलाधिकारी
मिर्जापुर @ विन्ध्य नयूज.
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने देर शाम पालीटेक्निक पहुॅचकर मतदेय स्थलों के लिये तैयार की जा रहे स्टेशनरी, ई0वी0एम0 मशीनों की सेटिंग/सीलिंग आदि का स्ट्ा्रंग रूम में भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा समय तैयारी हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलााकारी आगामी 18 मई, 2019 को मतदान कार्मिकों के रवागनी के लिये बनाये जाने वाले स्टेशनरी काउण्टर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया किया स्टेशनरी प्रापत करकने के बाद स्टेशनरी के मिलान कराने हेतु बनाये जाने वाला स्थल पर छायादार हो तथा उनके बैठने के लिये मैटी व दरी आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहे। इसी प्रकार रिजर्व कार्मिकों के बेठने की व्यवस्था भी छायादार हो ताकि कडी धूप से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि एक ही काउण्टर से ई0वी0एम0 मशीन तथा निर्वाचन सम्बंधी समस्त सामगी याथा थैला उपलब्ध कराया जाये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0सिंह ने बनाये जाने वाले सभी काउण्टरों के बारे में जानकारी दी तथा जिलाधिकारी को बताया कि कार्मिकों के बैठने, उन्हें अपना ड्यूटी लिस्ट प्राप्त करने, जोनल व सेक्टर मजिस्ट््रेटों के बैठने, प्रशासनिक कैम्प, मीडिया कैम्प, आदि की अलग-अलक व्यवस्था की जा रही है जो 17 मई के शाम तक प्रत्येक दशा में तैयार कर लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, उप जिलाधिकारी लालगंज आशुतोष दूबे सदर गौरव श्रीवास्तव, के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहें।