0 बोले- विधायक अदीति सिंह पर किए गए हमले की जितनी भी निंदा की जाए, कम है
strong>मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
पिछले एक महीने से मिर्जापुर में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में तो हत्या, हत्या की कोशिश, लूट-पाट एवं अन्य अपराध बढ़े है, लेकिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक सुश्री अदिती सिंह पर हुए जानलेवा हमले ने सूबे की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। भारतीय जनता पार्टी यूपी में जंगलराज खत्म करने के नाम पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन अब इस सरकार में विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस के मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने यह वक्तव्य मंगलवार को नगर के शिवम रेस्टोरेंट मे आयोजित एक प्रेस वार्ता में दिया।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस की विधायक अदिती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग के लिए जा रही थीं। तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ। आरोप लगाया कि यह हमला रायबरेली संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह के इशारे पर हुआ, क्योंकि उनके भाई के खिलाफ जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव आया था। ऐसे मे संभावित हार की बौखलाहट में एक जनप्रतिनिधी पर किए गए हमले की जितनी भी निंदा की जाए उतनी ही कम है।
ललिलेतशपति त्रिपाठी ने कहा कि आज मिर्जापुर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आगमन है, उन्हें जवाब देना होगा कि केंद्र और राज्य में उनकी सरकार में कानून व्यवस्था आखिर क्यों चरमरा गई है?