मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
आज दिनांक 16/05/2019 को उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 गिरजा शंकर सिंह , हे0कां0 मूल चन्द्र पटेल हेड का0 धनन्जय चौधरी चौकी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन चोपन के प्लेटफार्म नं0 1 पर नल के पास सिमेन्टेड बेन्च से 20 -25 कदम की दूरी रेलवे स्टेशन चोपन बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है जिसका नाम शशिधर सिंह परमार उर्फ राम जी सिंह पुत्र शिव मोहन सिंह निवासी नौगांव नंबर चार थाना रामनगर जिला सतना mp है जो चोरी व जहरखुरानी की घटना कारित करने के उद्देश्य से आया हुआ था जिसकी तलाशी लिया गया तो इसके पास से 130ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व मु0 अप0 स0 66/19 धारा 328, 379 ,411 ipc से सम्बन्धित एक अदद माइक्रोमैक्स मोबाइल कीमती 9000 रुपया व 1550 रुपया नगद बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 16/05/2019 समय 00: 50 पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों से दोस्ती करके उनके खाने पीने के पदार्थो में नशीला पदार्थ खिलाकर यात्रियों का सामान आदि चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0स0-74/19 धारा 21/22ndps एक्ट 130ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम।
पूर्व आपराधिक इतिहास निम्नवत है- 1-मु0अ0स0-185/2006धारा. 451/294/506/ 323/324/34 ipc 2-मु0अ0स0-273/2006 धारा 4(क) जुआ एक्ट 3- मु0अ0स0282/2006 धारा 341/294/323/506/34 ipc। – 4-मु0अ0स0327/2006 धारा 341/294/323/506/34 ipc 5- मु0अ0स0537/2006 धारा 394 ipc। 6- मु0अ0स0677/2006 धारा 392/34ipc 7- मु0अ0स0 719/2006 धारा 392/34 ipc। 8 – मु0अ0स036/2006 धारा 41 (2) 110g crpc 9- मु0अ0स034/2006 धारा 41(2) 110g crpc उपरोक्त सभी अपराध थाना सीधी जिला सीधी मप्र 10- मु0अ0स0283/2009धारा 341/ 294/323/506 ipc 11- मु0अ0स0 86/2006 धारा 294/323/427/435 ipc 12-मु0अ0स0 98/16 धारा 294/233/327/ 506/394 ipc 13 -मु0अ0स0393/2017धारा 294/386/506ipc उपरोक्त सभी थाना राम नगर जिला सतना मप्र