LOKSABHA CHUNAV 2019

मतदान की सभी व्यवस्थायें पूर्ण, 2089 मतदान केन्द्रो पर पहुची पोलिंग पार्टियां, मतदान कल

0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दिन लेते रहे व्यवस्था का 0 जायजा
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में सभी 2089 बूथों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टियों को स्थानीय पालीटेक्निक से रवाना किया गया। देर शाम तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुॅच गयी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन वं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूपी0 पालीटेक्निक कालेज पर पोलिंग पार्टियों को रवानगी की जानकारी लेने के लिये चक्रमण करते रहे तथा स्वयं मतदान कार्मिकों के समस्याओं को सुनकर निराकरण भी किया। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट््रेटों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने-अपने सभी बूथें पर पहुॅच कर पोलिंग पार्टियों से सम्पर्क करें तथा व्यवस्व्था के बारे में जानकारी लें।  जनपद में 2089 बूथों पर शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये 21 जोनल एवं 145 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
 निर्वाचन कंट्रोल रूम में लगे तीन दूरभाष नम्बर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में निर्वाचन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने व निर्वाचन से सम्बंधित किसी शिकायत को दर्ज कराने के उद्देश्य से तीन दूरभाष नम्बर लगाये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि पहले कलेक्ट्रेट में खोले गये कंट्रोल रूम में केवल दूरभाष नम्बर ही था, निर्वाचन कार्य को पारदर्शी व सुचारू ढंग से सम्पादित कराने के उद्देश्य से अब तीन फोन नम्बर लगाये गये जिस पर कोई भी राजनैति दल के प्रतिनिधि, प्रत्याशी व सामान्य व्यक्ति निर्वाचन से सम्बंधित अपनी शिकायतो को करास सकता है।  तीनों दूरभाष नम्बर- 05442-256304,  05442- 256774 तथा 05442- 256775 है। इस नम्बरों पर निर्वाचन से सम्बन्धित जनाकारी प्राप्त की जा सकती है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!