LOKSABHA CHUNAV 2019

जब तक हमारे समाज में शैक्षिक रुप से प्रगति नहीं होगी, तब तक समाज का सामाजिक उत्थान नहीं होगा: राजेन्द्र एस बिन्द

0 भाजपा छोड़कर सपा में शामिल रामचरित्र निषाद को सपा ने उम्मीदवारी दे दी जिसके चलते जनपद का बिन्द समाज काफी नाराज चल रहा है
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
बिन्द समाज कल्याण संघ के वरिष्ठ पपदाधिकारी सभासद शिवशंकर बिन्द की अध्यक्षता में सोमवार को संघ की बैठक प्रस्ताविक वृद्धाश्रम बेदउर शिवपुर विंध्याचल मिर्जापुर में आयोजित की गई। इस बैठक में बिन्द समाज के लोगों के शैक्षिक, सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के बारे में चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द को समाजवादी पार्टी ने यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन नामांकन से ऐन वक्त पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल रामचरित्र निषाद को सपा ने उम्मीदवारी दे दी जिसके चलते जनपद का बिन्द समाज काफी नाराज चल रहा था। सभा को संबोधित करते राजेंद्र एस बिन्द ने कहा कि जब तक हमारे समाज में शैक्षिक रुप से प्रगति नहीं होगी, तब तक हमारे समाज का सामाजिक उत्थान नहीं होगा। इसके साथ ही हम लोगों को एकजुटता दिखाते हुए राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी तभी हमारे समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ेगी और राजनीतिक दल हमारे महत्व को समझ पायेंगे। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बिन्द समाज मेहनतकश समाज है लेकिन कुरुतियों और दूसरे प्रकार के व्यसन में फंसकर अपने मेहनत से कमाया हुआ पैसा जिसे बच्चों की शिक्षा में लगाना चाहिए था, वह व्यर्थ बरबाद हो रहा है। हम लोगों इस तरह की बरबादी पर रोक लगानी होगी और अपने बच्चों के भविष्य को संवारना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ पायेगा। सभा में प्रमुख रूप से हरिश्चंद बिन्द, शंकर बिन्द, मुन्नालाल बिन्द, बजरंगीलाल बिन्द, विंध्यवासिनी बिन्द, सुखराम बिन्द इत्यादि उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!