मड़िहान (मिर्जापुर) @ विन्ध्य न्यूज.
मतगणना ड्यूटी करके घर वापस आते समय पुत्री की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने गया पिता का गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस हृदयविदारक घटना से परिजनो की खुशहाली मातम में बदल गयी। मौत की खबर लगते ही गांव में सन्नाटा छा गया।
मडिहान थाना क्षेत्र के देवरी कंला गांव निवासी कृपाशंकर पाल को दो पुत्र व चार पुत्री है। बड़ी पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व हो गई है। दूसरी वेटी सुनीता की शादी टेढिया मिर्जापुर निवासी नारायन के पुत्र अखिलेश के साथ होनी थी 29 मई को बारात आनी थी घर के लोग तैयारी में जोर शोर से जुटे थे घर की जिम्मेवारी कृपा के ही कंधे पर थी वह रावर्ट्सगंज तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था जिससे उसकी डियूटी लोकसभा चुनाव मतगणना में लगाई गई थी। समयाभाव के कारण गुरुवार को मतगणना बंद होने के बाद कृपा ने सोचा कि रास्ते मे पड़ने वाले रिस्तेदारो को शादी कार्ड देता चलु कार्ड देकर देर रात घर वापस आ रहा था सोनभद्र के पसही गांव के सामने किसी वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई मौत की खबर लगते ही देवरी गांव में कोहराम मच गया गांव में मातम छा गया शादी की खुसी मातम में बदल गई उसे क्या पता कि जिस वेटी की शादी की तैयारी कर रहा है। उसकी डोली को कंधा देने से पहले वह खुद कंधे पर सवार हो जाएगा जिस वेटी के हाथों में लगी मेहदी शरीर मे लगे हल्दी को खिलने से पहले उसके ही शरीर में हल्दी लग जायेगी वेटी को कंधा देने के बजाय वह खुद कंधे पर सवार हो जाएगा पत्नी राजकुमारी रोते विलखते वेहोश हो जा रही है। उसके करुण क्रंदन से वहाँ मौजूद लोगों के आखों से आंसू गिर जा रहे है। लोगो के मुंह से यही निकल रहा है कि अब इन तीन वेटियो और बेटों की जिम्मेवारी कौन निभाएगा कैसे बेटियों के हाथ पीले होंगे।