मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
सम्यक मूल मोर्चा के तत्वाधान में बैकवर्ड जन आंदोलन आरक्षण यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा रविवार को मिर्जापुर शहर के मुहकुचवां स्थित आशीष सिंह पटेल के आवास पर तयं की गई। मोर्चा के एक बैठक मे आगामी 28 मई, 14 जून , 12 जून व 26 जून 2019 के कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बताया गया कि आगामी 28 मई 2019 को दिन मंगलवार को मिर्जापुर के सभी तहसील क्षेत्रों से आरक्षण यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दूर दूर से चलकर मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर जिलाधिकारी मिर्जापुर को ज्ञापन सौंपेगा। 4 जून को राबर्ट्सगंज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी तरीके से 12 जून को ज्ञानपुर में एकत्रित होकर जिलाधिकारी को व 26 जून को प्रयागराज जनपद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया है। अपनी विभिन्न मांगों में ओबीसी की जातिवार जनगणना कराए जाने की मांग की गई तथा सभी जाति वर्गों को आबादी के अनुपात में सभी क्षेत्रों में चाहे वह शिक्षा, सर्विस, विधायिका, न्यायपालिका क्षेत्रों में हिस्सेदारी दिए जाने की वकालत की गई, ताकि ओबीसी को 60% हिस्सेदारी मिल सके। इसके साथ ही त्रिस्तरीय आरक्षण भी लागू किये जाने की मांग की जा रही है। अन्य पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए बैकवर्ड एक्ट बनाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इसी तरीके से ओबीसी ,एससी, एसटी ,व अल्पसंख्यक को प्रमोशन में भी आरक्षण दिए जाने की वकालत किया जा रहा है। कहा गया कि सरकारी विभागों में भी आरक्षण लागू किया जाए। कार्यक्रम के जोरदार सफलता के लिए अश्वनी सिंह पटेल जिला संयोजक प्रयागराज, सुशील शर्मा प्रदेश महासचिव, शिवमणि भास्कर जिला अध्यक्ष मिर्जापुर, रंजीव अंबेडकर जिला महासचिव प्रयागराज, ताराचंद आदिवासी विधानसभा अध्यक्ष मेजा, धर्मदास त्यागी प्रदेश महासचिव, राम अवधेश मौर्या जिला उपाध्यक्ष मिर्जापुर, लल्लू राही (आईसवेस), डॉ अरुण मौर्या जिला अध्यक्ष मिर्जापुर, राकेश मौर्य जिला महासचिव मिर्जापुर, सुरेश, संतोष मौर्य जिला अध्यक्ष सोनभद्र, दीपचंद मौर्य जिला अध्यक्ष प्रयागराज, राजेंद्र मौर्य जिला अध्यक्ष प्रदेश अरुण कुमार मौर्य के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष घोरावल अरुण मौर्य, अध्यक्ष ज्ञानपुर प्रवेश चंद्र मौर्या, विद्याधर मौर्या, गिरजा शंकर मौर्या, विजय शंकर पटेल, राजा राम पाल अधिवक्ता संघ से एडवोकेट गुलाब मौर्या प्रयागराज, एडवोकेट अर्जुन सिंह पटेल आदि लोगों ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।