मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जिगना थाना के दुगौली गांव के शिवाला घाट पर मंगलवार की सुबह हृदयविदारक घटना मे गंगा नदी मे स्नान करने गई एक साथ तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। यद्यपि 12 वर्षीय लड़का विपरीत परिस्थितियों मे संघर्ष कर बच निकलने मे कामयाब हो गया। बच्चियां अपने बुआ के साथ शिवाला घाट पर स्नान करने गई थी। आनन फानन मे पहुंचे परिजनों ने सभी शव बरामद कर लिया। गांव निवासी विमल कुमार पाण्डेय की आठ वर्षीय पुत्री अंशिका दस वर्षीय बबली तथा सगे भाई धीरेन्द्र पाण्डेय की पुत्री श्रद्धा 12 वर्ष की गहरे पानी मे डूब जाने से मौत हो गई। एक और सगे भाई कमल पाण्डेय का लड़का दर्शन 12 वर्ष भी गहरे पानी मे चला गया था। किन्तु हाथ – पांव मारते किसी तरह वह घाट पर पहुंचने मे सफल रहा। परिजन बच्चियों को एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन मासूम बच्चियों की दुखद मौत को लेकर परिजनों मे मातम छा गया। वहीं पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। बच्चियों की बुआ का रो – रो कर बुरा हाल था। वह उस पल को कोस रही थी जब बच्चियों की जिद पर उन्हें भी अपने साथ स्नान करने लिवा गई। बच्चियों को गहरे पानी मे डूबते देख वे चीखने – चिल्लाने लगी। घर से पांच सौ मीटर दूर घाट पर जब तक परिजन पहुंचते तीनों बच्चियों को क्रूर काल ने निगल लिया था। गौरतलब है कि बीते दस मार्च को इसी घाट पर गांव निवासी राकेश पांडेय का 13 वर्षीय पुत्र गौरव की गहरे पानी मे डूब जाने से मौत हो गई थी।