0 नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी, भावी मंत्रियों से चाय पर मिले पीएम
विन्ध्य न्यूज विशेष
लोकसभा चुनाव 2019 में जनता के भारी समर्थन के साथ एक फिर से सत्ता संभालने वाली भाजपा नीत एनडीए की ओर से नरेन्द्र मोदी आज यानी गरुवार शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में 2014 की तरह ही मोदी सरकार के मंत्रीमंडल का भी शपथ ग्रहण समारोह मेगा इवेंट होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता भेजा गया है। जो प्रधानमंत्री पद पर पीएम मोदी की दूसरी बार ताजपोशी का दिदार करेंगे।
इसके साथ ही मोदी कैबिनेट संभावित मंत्रियों के नामों की संभावित सूची भी आ गई है। जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, साध्वी निरंजन ज्योति, सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन राम मेघवाल, प्रकाश जावड़ेकर, राम दास अठावले, पीयूष गोयल, प्रहलाद पटेल, सुरेश अंगाड़ी, बाबुल सुप्रियो, किशन रेड्डी, हरसिमरत कौर बादल, किरन रिजिजू, धर्मेंद्र प्रधान, किशन पाल गुज्जर, प्रहलाद पटेल, कैलाश चौधरी, राव साहब दानवे, पुरुषोत्तम रूपाला, देबोश्री चौधरी, कुनार हेबराम, राम चंद्र प्रसाद, मनसुख मांडविया, रमेश पोखरियाल निशंक, कृष्ण पाल गुज्जर, रवींद्रन, गजेंद्र सिंह शेखावत, रतन लाल कटारिया, निरंजन ज्योति, हर्षवर्धन, हरदीप पुरी, वीके सिंह, नित्यानंद राय, रामेश्वर तेली, थावरचंद गहलोत शामिल हैं। पीएम मोदी ने सभी को शाम को शपथ ग्रहण से पूर्व चाय के लिए अपने आवास पर बुलाया, जहा भावी मंत्रीगण का पीएम आवास पर पहुचे।
बता दें शपथ ग्रहण में बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे. इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्यौता दिया गया है। जिन लोगों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है, उनमें BIMSTEC देशों के नेता, विपक्ष के सभी राजनेता, खेल की दुनिया के सितारे और बॉलीवुड के बड़े चेहरे शामिल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में 3500 से 5 हजार मेहमानों को ही निमंत्रण दिया जाता था।
इसके अलावा मेहमानों का दिल्ली पहुंचना भी शुरू हो चुका है। कई देशों के प्रतिनिधि तो पहले ही समारोह के लिए भारत पहुंच चुके हैं। इनमें किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के राष्ट्रपति, एमडी अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना, म्यांमार के राष्ट्रपति, यू विन मिंट, भूटान के प्रधान मंत्री लोटे त्सेरिंग प्रमुख है और अन्य राष्ट्राध्यक्ष व नेताओं के आने का दौर जारी है।