0 सीएम के 22 करोड पौधरोपण के संकल्प को पूरा करने को कृतसंकल्पित मिर्जापुर वन विभाग
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जिले के मडिहान इलाके के वन विभाग के झरी पौधशाला पर भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य वन संरक्षक अधिकारी रमेश चंद्र झा के नेतृत्व में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद मिर्जापुर के नक्सली इलाका मड़िहान थाना क्षेत्र के झरी के पौधशाला में पौधारोपण करने के उपरांत चीफ कंजरवेटर श्री झा ने ग्रामीणों को पौधों की उपयोगिता वृक्षों का लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि जिंदगी जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है और यह ऑक्सीजन सिर्फ और सिर्फ वृक्षों से और पेड़ों से ही प्राप्त हो सकते हैं । जीवन के हर मोड़ पर पौधों और वृक्षों की आवश्यकता पड़ती है चाहे वह भोजन के रूप में हो चाहे आधुनिक जीवन शैली में तमाम उपयोग में आने वाली चीजों के निर्माण में हो चाहे छाया के लिए हो चाहे जलवायु के लिए हो पर्यावरण संतुलन के लिए , हमें वृक्षों पर ही निर्भर रहना पड़ता है ,इसके महत्व को समझते हुए कहा की हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वायुमंडल ,पर्यावरण दिया जा सके । मनुष्य के जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक पेड़ पौधों और वृक्षों का महत्व होता है ऐसे में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रामीणों ने भी पर्यावरण के महत्व को समझा। पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधों और वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कविताओं और दोहा के माध्यम से भी ग्रामीणों को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व को बताया गया |सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने वन विभाग मिर्ज़ापुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |सभा को सम्बोधित छेत्र के संभ्रांत जोखन प्रसाद प्रधान व विभाग के बड़े अधिकारी जिसमे प्रभागीय वनाधिकारी राकेश चौधरी व एसडीओ पंकज शुक्ल ने भी जागरूकता कार्यशाला को सम्बोधित किया।