खास खबर

आर्थिक तंगी से जूझ रहे विकलांग युवक ने फांसी लगाकर दी जान

पड़री (मिर्ज़ापुर) @ विन्ध्य न्यूज.

पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव में बीते रात सुद्धहूराम 40 साल पुत्र स्वर्गीय रामबाबू जोकि रात्रि में परिवारजनों के साथ खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया सुबह जब देर समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई जिस पर परिवार के लोगों ने कमरे की खिड़की के सहारे कमरे में देखा तो सुधु राम गाटर के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर अपने जीवन की लीला को समाप्त कर चुका था जिसकी सूचना परिजनों ने पड़री पुलिस को दी मौके पड़री थाने के उपनिरीक्षक संतोष सिंह मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के पीछे बताया जा रहा है कि विकलांग युवक मजदूरी का काम करता था और इधर कई माह से पारिवारिक कलह एवं आर्थिक तंगी की वजह से फांसी लगा लिया था मृतक युवक के पीछे पत्नी के साथ साथ दो बच्चे भी हैं, जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!