स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल प्रबन्धक/प्राधानाध्यपकों की मीटिंग कर दिये गये आवश्यक निर्देश
ब्यूरो, मिर्जापुर। आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त थान क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों के प्रबन्धकों एवं प्राधानाध्यकों की मीटिंग कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये तथा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराते हुये समस्त सुरक्षात्मक निर्देशों का पालन तत्काल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही स्कूलों में नियुक्त अध्यापकगण के अतिरिक्त अन्य कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण जैसे लिपिक, ड्राईवर, कण्डक्टर, गेटकीपर,दाई आदि के चरित्र सत्यापन कराने, उनके निवास आदि के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने एवं सभी के लिए स्कूलों द्वारा पहचान पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कुछ समय हेतु स्कूलों में कार्य करने वाले कर्मचारियों जैसे कारपेन्टर, प्लम्बर या राजमिस्त्री हेतु भी अस्थायी पहचान पत्र निर्गत किये जायें जिन उनकी वैधता अवधि अंकित हो जारी आदि के सम्बन्ध में बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी का विवरण स्कूलों में रखा जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल किसी भी अधिकारी/कर्मचारीगण के सम्बन्ध में अल्पअवधि में सूचना/विवरण प्राप्त हो सके। साथ ही प्रत्येक माह में स्कूलों के प्रबन्धकों एवं प्राधानाध्यकों की मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।