मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में जनपद के उदीयमान कवि एवं विचारक अभय कांत श्रीवास्तव (अक्स ) की रचना अंतराग्नि का विमोचन पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। अभय कांत श्रीवास्तव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मिर्जापुर से की है स्नातक की पढ़ाई बीएचयू वाराणसी से तथा परास्नातक की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से की है। उन्होंने स्नातक में सांख्यिकी से गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है। वर्तमान में वह अमेरिका की एक बैंक में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
अपनी पुस्तक अंतराग्नि के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा कि अंतराग्नि मेरे अंदर उठे हुए सोच से जन्मी एक काया है जो माता-पिता , प्यार , दोस्त, विद्यालय, गरीब देश, आशा और निराशा दुख देश प्रेम और अन्य तमाम तरह के विचारों से सुशोभित है। अनूठी कविताओं की पोटली आपको पढ़ने के बाद अपने आसपास घटती हुई घटनाओं से प्रतीत होगी।
कार्यक्रम संयोजक उदय चंद्र गुप्ता ने कहा कि अभय का यह प्रयास हिंदी साहित्य के क्षेत्र में एक अनूठा योगदान होगा तथा जनपद को साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इस अवसर पर रवींद्र जायसवाल, रवि कुमार, कमलनयन पांडे, बाल प्रसाद श्रीवास्तव , श्रीकांत श्रीवास्तव, पुन्ना श्रीवास्तव, परितोष दिवेदी , अभिषेक श्रीवास्तव , मोहित श्रीवास्तव, सागर पाल, रवि गुप्ता, रजनीकांत राय , शुभम गुप्ता राज यादव चिता श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, किशन चौरसिया सहित अनेकों साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।