Uncategorized

बालिका जागरुकता अभियान: विभिन्न स्कूल व कालेजो के छात्राओं को किया गया जागरुक

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

दिनांक-02.07.2019 को बालिका जागरुकता अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों व कालेजो में छात्राओं को सम्बोधित करते हुये महिला हेल्पलाईन-1090, घरेलू हिंसा से बचाव हेतु हेल्पलाईन नम्बर-181, उ0प्र0पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 के बारे में जानकारी दी एवं पावर एन्जेल, शक्तिपरी व उ0प्र0 पुलिस की वेबसाईट पर उपलब्ध विकल्प पोर्टल, सिटीजन सर्विसेज आदि के बारे में भी बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को अपने साथ होने वाले अपराध/छेड़खानी/अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने व महिलाओं के प्रति घर के अन्दर होने वाले अपराधों अथवा छेड़खानी के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से शिकायत करने अथवा 181 नम्बर डायल करने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। उक्त अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात के कन्या प्राथमिक पाठशाला में उ0नि0 शंभुनाथ यादव मय हमराह द्वारा,थाना कछवां क्षेत्र के सहजानन्द पी0जी कालेज कछवां व राजकुमार बी0टी0सी0 कालेज कछवां में उ0नि0 राकेश सिंह मय हमराह द्वारा चलाया गया।

थाना पड़री क्षेत्र के स्वामी गोविन्दाश्रम इण्टर कालेज पैड़ापुर में म0उ0नि0 प्रतिभा सिंह व उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव चौकी प्रभारी पैड़ापुर मय हमराह द्वारा, थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र के जे0सी0कन्या इण्टर कालेज विजयपुर कोठी में एन्टी रोमियों द्वारा, थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के कांशीराम बालिका इण्टर कालेज व आर्यकन्या पी0जी0 कालेज में एन्टी रोमियों टीम द्वारा बालिकायों को जागरुकता करने के साथ-साथ ही जारुकता संबंधी पंम्पलेट व पोस्टर भी प्रदान किये गये

ये अभियान लगातार जारी रहेगा जागरुकता कार्यक्रम में काफी संख्या मे छात्रायें व अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!