आगमन

आरटीओ डा0 आरके विश्वकर्मा और एआरटीओ रविकांत शुक्ल ने ग्रहण किया कार्यभार

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
विन्ध्याचल मंडल के नये आरटीओ डा0 आरके विश्वकर्मा और एआरटीओ रविकांत शुक्ल ने कार्यभार डा0 आरके विश्वकर्मा और एआरटीओ रविकांत शुक्ल ने कारयभार ग्रहण कर लिया है।

आरटीओ डा0 विश्वकर्मा 1990 बैच के पीसीएस है। इसके पूर्व लखनऊ बनारस और बस्ती मंडल मे आरटीओ रह चुके है। तथा एआरटीओ के रूप मे सोनभद्र इलाहाबाद बहराइच बिजनौर बुलंदशहर और श्रावस्ती जनपद मे कार्य किया।

उन्होंने बताया कि 19 संभाग मे प्रथम पाच संभाग मे राजस्व वसूली के क्षेत्र मे मंडल को लाने के साथ ही प्राईवेट बसो के संचालन मे यात्री सुविधाये बढाने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यालय मे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए गुण पानी की व्यवस्था रहेगी। रिक्शा और ट्रक मालिक के बीच कोई भेदभाव नही होगा। कुछ ही दिन मे व्यवस्था मुकम्मल नजर आएगी।

 

वही संयुक्त आयुक्त उद्योग झासी मंडल से एआरटीओ बनकर आये रविकांत शुक्ल ने बताया कि इसके पूर्व वे डिप्टी कमिश्नर उद्योग के पद पर इलाहाबाद झांसी कौशांबी चित्रकूट उरई मे रहे इलाहाबाद से उद्योग विभाग से पहली बार एआरटीओ बने है। बताया कि बतौर प्रवर्तन और प्रशासन बेहतर सेवा का प्रयास करेगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!