मिर्जापुर

बैठक में अनुपस्थित होने पर जे0ई0 का वेतन रोकने तथा तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण

0 कर्णावती नदी का संरक्षण अभियान 05 जुलाई से-जिलाधिकारी ग्राम भटेवरा में करेगें श्रमदान
0 प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी नामित-सभी अधिकारी करेगें श्रमदान
0 04 जुलाई को लेखपाल करेगें नदी के चाडाइ्र की पैमाईश-ग्रामीणों से श्रमदान करने की अपील

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जल संचय-जीवन संचय की की दिशा में विकास खण्ड के छानबे में 19 गांवों में बहने वाली कर्णावती नदी के जीर्णाद्धार के लिये जिला पंचायत सभागार में ग्रामवार नोडल अधिकारियों, सत्यापन टीम, सेकेटरी व ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर तैयारियों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विगत 27 जून 2019 को बैठक में पॉच अवर अभियन्ताओं की टीम बनाकर गांव आवंटित कर सर्वे करने तथा उस उप आने वाले स्टीमेट आदि के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था, आज के बैठक में अवर अभियन्ता सिंचाई राम बाबू गुप्ता के अनुपस्थित होने पर उनका माह का वेतन रोकने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को देते हुये कहा कि मुख्य कोषाधिकारी को भी प्रतिलिपि उपलब्ध करायें। इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता नलकूप, भूमि संरक्षण अधिकारी व रार्ष्ट्ीय जलागम के जिला स्तरीय अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। कर्णावती नदी का 5 जुलाई को प्रातः 7 बजे से होगा प्रत्येक गांव में श्रमदान सभी अधिकारी चलायेगें फावडा।

बैठक में जिलाधिकारी ने छानवे विकास खण्ड के सभी 19 गांवों में लेखपालों को निर्देशित किया कि वे कल दिनांक 4 जुलाई को प्रातः 8 बजे अपने-अपने गांवा में पहुॅच कर ग्राम प्रधान तथा सकेटरी व टी0ए0 के साथ कर्णावती नदी की चौडाई का पैमाइश गांव मे दर्ज खसरा-खतौनी के अनुसार करेगें तथा टी0ए0 मनरेगा से कार्य कराये जाने वाले स्थलों का चिन्हांकन कर स्टीमेट मुख्य विकास अधिकारी को कल ही शाम तक उपलब्ध करायें।उनहोंने इस कहा र्पमाइश के दौरान नामित नोडल अधिकारी भी स्थल पर उपस्थित रहेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि टेक्निकल टीम अपने स्टीमेट यह भी दर्शायेगा कि कितने मीटर/किलोमीटर का कार्य मनरेगा के मजदूरों से कराया जाना है कितने स्थान पर जे0सी0बी0 के द्वारा कार्य कराया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर काफी बडा टीला या पत्थर आ रहा हो उस स्थान को चिन्हित कर कल ही मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। उन्होंने कहा कि जहां पर जे0सी0बी0 के द्वारा कार्य कराया जायेगा उतने स्थान पर मनरेगा अथवा किसी मद से भुगतान नहीं होगा। जे0सी0बी0 से कार्य कराने के लिये मान्स ऐशोसिएशन के के द्वारा निशफल्क जे0सी0बी0 उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया उनके द्वारा श्रमदान के रूप में इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

उनहोंने सभी ग्राम प्रधान व सकेटरी को निर्देशित किया कि कल ही अपने-अपने गांवों में कर्णावती नदी के जीर्णाद्धार व उसमें श्रमदान करने के लिये मुनादी कराये या ई-रिक्शा पर साउण्ड लगाकर प्रचार करायें ताकि गांव के लोग भी इस कार्य में श्रमदान कर अपना सहयोग प्रदान करें। जिलााकारी ने सभी 19 गांव में निवासियों से अपील करते हुये कहा कि कर्णावती नदी के जीणा्र्रेद्धार तथा उसमें पानी लाने के पुनी कार्य में स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करें तथा अधिकारियों के साथ मिलकर श्रमदान करें। कहा कि किस गांव में कितनी लम्बाई व चौडाई नदी है उसका रिपांर्ट लेखपाल के नाप के बाद सम्बंधित सत्यापन टीम के जे0ई0 उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि कर्णावती नदी एक धार्मिक नदी  है।

इसके जीर्णाद्धार से गांव के आस-पास के जल स्तर भी उपर आयेगा तथा सिंचाई आदि के कार्य में भी काम आयेगा अतः इस पुनीत कार्य को जन आन्दोलन के रूप में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने पुनः सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुये कहा कि अपने-अपने गांव के प्रत्येक घर से कम से एक सदस्य श्रमदान के लिये 05 जुलाई को प्रातः 07 बजे अवश्य पहुॅचे। सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि प्रत्यक गांव में कम से कम 100 फावडा व झौवा उपलब्ध करायेगें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन से बताया कि कर्णावती नदी का प्रयागराज के मेजा खास से उद्गम है जो छानवे विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम सभाओं से होते हुये ग्राम अकोझी के पास गंगा नदी में विलीन हो जाती है।

चितौली, बरघटा, गोनौरा, बौडई, बधेडा कला, कोलाही, धौरहरा, भाउसिंह का पुरा, विजययपुर, गाजीपुर, बलापुर, गैपुरा, भटेवरा, अरंगी सरपत्ती, बिरोही, महरौडा, देवरी होते हुये अकोढी तक कुल 24 किलोमीटर की लम्बाई तय कर गंगा में मिल जाती है। जिसके जीर्णाद्धार के लिये 05 जुलाई से श्रमदान अधिकारियों द्वारा किया जायेगा तथा प्रत्येक गांव में एक नोडल अधिकारी तथा उनके साथ एक अन्य अधिकारी को लगा गया है जो जाकर गांव में ग्रामीणों के साथ श्रमदान करेगें। इसी क्रम में  जिलाधिकारी द्वारा ग्रामसभा भटेवरा में जाकर श्रमदान किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!