कुछ अलग

डैफोडिल्स के “नन्हे मुन्ने बच्चे बारिश की बूंदों के साथ” लिए आनंद

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की संकटमोचन ब्रांच में नर्सरी और एल. के. जी. के बच्चो ने शुक्रवार को रेनीडे सेलिब्रेट किया और बारिश की नन्ही नन्ही बूदो का जमकर लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर बच्चो ने अपनी मैम की साथ रेनकोट व छाता लेकर पानी मे रंग बिरंगी काग़ज़ की नाव चलाई व नृत्य किया। स्कूल के शिक्षको द्वारा बच्चो को वर्षा ऋतु का महत्व भी कविता के माध्यम से बताया गया। वारिश की कविताओ को सुनकर बच्चे बहुत ही आनंदित हो रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षक भी बच्चो की हौसला अफजाई करते नज़र आए।

स्कूल की मीडिया सलाहकार नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि संकटमोचन और नारघाट ब्रांच के नन्हे नन्हे बच्चे जब अपने तरह तरह के रैन कोट, सूट और रंगीली छातो को लेकर वरषा का लुत्फ उठा रहे थे तो देखते ही बना रहा था। स्कूल मे आने वाले गार्जियन भी बच्चो के इस मनमोहन दृश्य कोो देखकर आनंदित हो रहे थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!