मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
मीरजापुर नगर पालिका अन्तर्गत टण्डाफाल में बनाये गये पशु आश्रय स्थल में बीमारी से पॉंच गायों के मरने की खबर पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह गौशाला पहुॅच कर जायजा लिया तथा किसी भी घटना की समय से जानकारी न देने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कडी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना की जानकारी तत्कल दिया जाये। आयुक्त ने इस दौरान पूरे गौशाल का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा हरा चारा न होने पर कहा कि नगर के मानिन्द लोगों से भूसा दान व हरा चारा दान करने की अपील की जाये।
उन्होंने कहा कि आज भी लोगों के द्वारा घरों में पहली रोटी गाय को खिलाने के बाद ही अपना भोजन करते है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों से सम्पर्क कर अपील की जाये निश्चित रूप से लोग इस पुनीत कार्य के लिये आगे आयेगें। निरीक्षण के दौरान नाद में केवल भूसा देख कहा कि खरी व पशु चारा अवश्य डाला जाये। उन्होंने पशुओं के लिये निर्माणाधीन नाद को भी देखा। बताया गया कि निर्माणाधीन एक नाद में जो लगभ 50 फिट की लम्बाई में है एक साथ 50 पशु तथा दूसरा जो लगभग 100 फिट की लम्बाई में है लगभग 100 पशु एक साथ क्षडे होकर खा सकते हैं।
कहा कि पशुओं को लगाये गये कर्मियों के साथ अपने ही खुले मैदान में हरा चारा चरने के लिये भेजा जाये पुनः शाम को बाडे में लाया जाये। इस दौरान ई0ओ0 नगर पालिका के द्वारा बताया गया कि 67 गाय तथा 195 साड इस गौशाल में है, जिनके देखभाल के लिये 18 कर्मचारी लगाये हैं परन्तु कुल 35 कर्मियों को लगाने का निर्देश प्राप्त हो गया है एक-दो दिन में सभी कर्मियों की तैनाती कर दी जायेगी।
आयुक्त ने कहा कि प्शुओं को अलग-अलग कम्पर्टमेन्ट बनाकर चार-पॉंच कर्मियों की प्रित्येक कम्पार्टमेन्टवार जिम्मेदारी दी जाये। आयुक्त के द्वारा रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। तथा उपस्थित चिकित्स के द्वारा प्रतिदिन पशुओं के जॉंच के निर्देश दिया गया ।
गौशाला में बरसात के कारण होने वाले कीचड को साफ कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त एक-एक पैसे का सदृपयोग किया जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, ई0ओ0 नगर पालिका के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।