शोक संवेदना

सोनभद्र में भूमि विवाद संघर्ष में मारे गए आदिवासी भाईयों के प्रति अनुप्रिया पटेल ने गहरा दु:ख प्रकट किया

0 यह घटना अतिनिंदनीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाला है: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोनभद्र के मूर्तिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना में मारे गए 10 आदिवासी भाईयों के प्रति गहरा दु:ख प्रकट किया है। श्रीमती पटेल ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की हैं।

श्रीमती पटेल ने कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को देखने को कहा है। उन्होंने इसे अतिनिंदनीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाला कायराना हरकत बताया है।

अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कहा है कि यह एक संवेदनशील एवं बहुत ही दु:खद मामला है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार इस मामले को लेकर अति संवेदनशील है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!