0 लूट का 2100 नगद और घटना में प्रयुक्त मोबाइल व अभियुक्त का खूनालूदा कपड़ा बरामद
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
दिनांक 24/25-07-19 की रात्रि मे चमरौटी गली नारघाट मे 02 व्यक्ति संगीता व सुनील की घर के अन्दर गला कसकर व पटक कर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध मे वादी सज्जन कुमार घानुका की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0145/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। इस सनसनी खेज घटना के अनावर हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक को0शहर एव जनपद की स्वाट टीम प्रभारी तथा सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी दी गयी थी।
घटना का शीघ्र निस्तारण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान विवेचना से यह पाया गया कि घटना मे हत्या के साथ -2 लुट भी कारित किया गया है जिस पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 394 भादवि की बढोत्तरी की गयी विवेचना बयानात एवं सर्विलास के माध्यम से 02 अभियुक्त गणो का नाम राहुल शर्मा पुत्र राजू शर्मा नि0 सेकसरिया कालोनी नारघाट थाना को0शहर मीरजापुर तथा राकेश हेला उर्फ नटे निवासी अमान गंज थाना को0कटरा मीरजापुर का नाम प्रकाश मे आया उक्त अभियुक्तगणो की तलाश मे कल दिनांक 31.07.19 प्र0नि0 राजकुमार सिंह, थाना को0शहर, मीराजपुर मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 राम स्वरूप वर्मा मय हमराह के तलाश अपराध/अपराधियों मे जान्हवी तिराहे पर मौजूद थे।
इसी दौरान जरिये मुखबीर खास सूचना के आधार पर संगीन हत्या को अन्जाम देने वाला अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र राजू शर्मा नि0 सेकसरिया कालोनी नारघाट, थाना को0शहर, मीरजापुर शास्त्री पुल के पास जान्हवी तिराहे पर पेट्रोल पम्प के सामने मौजूद है इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीमव प्रभारी निरीक्षक को0शहर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए समय 16.00 बजे को सायं गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे अभियुक्त राहुल शर्मा निवासी उपरोक्त ने स्वीकार किया कि वह इस समय काफी तंगी हालत मे था एवं उसकी लङकी की तबीयत काफी खराब है इसमे रुपयो की जरुरत है इसी लालच मे लुट करने की इरादे से वह अपने साथी राकेश हेला उर्फ नटे के साथ दिनांक 24/25.07.19 की रात्रि मे संगीता के घर मे जब दरवाजा खुला था तभी घुसा था जहा पर संगीता व सुनील से मारपीट हो गयी पहले सुनिल का गला पकङकर दीवार से लङा दिया जब वह निचे गिर गया तब चादर व चुनरी से गला कस दिया उसके बाद संगीता को पटक दिये तथा मुह मे कपडा ठुस दिये एवं दुप्पटा तथा चादर से गला कस दिये घटना कारित करते समय अभियुक्त के दाहिने हाथ में चोट भी आई थी।
उसके बाद आलमारी मे रखा 11000 रुपये नगद व कुछ पूजा के चादी के छोटे-छोटे सामान प्लेट गिलास हाथी घोड़ा लेकर फरार हो गये, घटना करते समय अन्दर से दरवाजा बन्द कर दिये तथा सीढी के रास्ते उपर जानकर पिछे खाली बाउन्ड्री की तरफ उतर गये व भाग गये उसी लूट का 6000रु0 राहुल शर्मा को मिला था जिसमे से 3900 रु0 खर्च कर दिया था तथा शेष 2100 रु0बरामद हुआ है घटना मे प्रयुक्त मोबाईल बरामद हुआ है। तथा अभि0 की निशान देही पर दुसरे अभियुक्त राकेश हेला उर्फ नटे का खून लगा कपडा बरामद हुआ है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है । शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. राहुल शर्मा पुत्र राजू शर्मा नि0 सेकसरिया कालोनी नारघाट, थाना को0शहर, मीरजापुर ।
फरार अभियुक्त-
1.राकेश हेला उर्फ नटे पुत्र छोटे लाल नि0 अमान गंज थाना को0कटरा मीरजापुर
बरामदगी विवरण-
1. 2100/- रूपये नगद ।
2. एक अदद एन्डरायड मोबाइल फोन ।
3. अभियुक्त का खूनालूदा कपड़ा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. SHO राज कुमार सिंह, प्र0नि0 को0शहर मीरजापुर।
2. उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
3. उ0नि0 संजीव कुमार सिंह थाना को0शहर मीरजापुर।
4. उ0नि0 गनेश राम, थाना को0शहर मीरजापुर ,
5. कां0 बृजेश सिहं, स्वाट टीम मीरजापुर।
6. कां0 भूपेन्द्र सिंह, स्वाट टीम मीरजापुर।
7. कां0 सन्दीप राय, स्वाट टीम मीरजापुर।
8. कां0 विरेन्द्र सरोज, स्वाट टीम मीरजापुर।
9. कां0 राज सिंह राणा, स्वाट टीम मीरजापुर।
10. कां0 धर्मवीर यादव, स्वाट टीम मीरजापुर।
11. कां0 नीतिन कुमार सिंह सर्विलांस सेल मीरजापुर।
12. कां0 ऐनुलहोदा खा, थाना को0शहर मीरजापुर।
13. कां0 ओमप्रकाश यादव थाना को0शहर मीरजापुर।
पुरस्कार-
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के सफल अनावरण गिरफ्तारी व बरामदगी पर नगद पुरस्कार दिये जाने के घोषणा की गयी ।