0 मिर्जापुर जीआरपी को मिली सफलता
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आज दिनांक 15 /2/2019 को उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थाना अध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 अश्वनी कुमार राय उ0नि0 वंशराज यादव हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार राय चौकी जीआरपी चुनार उ0नि0 प्रविंद्र कुमार हेड कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम खां हेड कांस्टेबल पारस नाथ पाण्डेय थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 2/3 के पूर्वी छोर पर बनी पानी टंकी के उत्तर तरफ सीमेंटेड बेंच के पास बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है जिसका नाम मईनुद्दीन पुत्र स्व0 अनवर अली निवासी मोहल्ला गोसाई तालाब थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर उम्र 27 वर्ष अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम वह अपराध संख्या 21/19 धारा 379,411 आईपीसी से संबंधित ₹500 नगद अपराध संख्या 142 /18 धारा 380,411 आईपीसी से संबंधित एक सैमसंग J2 मोबाइल कीमत 6000/00, अपराध संख्या 22 /19 धारा 380,411 आईपीसी से संबंधित एक ट्राली बैग जिसमें इस्तेमाल नए पुराने कपड़ें, महंगी सड़िया व आर्टिफिशियल ज्वेलरी जिसमें 5 जोड़ा कंगन पीली धातु एक मांगटीका 2 गले का हार पीली धातु आदि किमती 25000 वह ₹1000 नगद बरामद होना जिसको आज दिनांक 15/02/2019 समय 4:20 a.m. पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 23/19 धारा 380,411 ipc से 50 नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद
अनावरित मुकदमा का विवरण
1- मु0अ0सं0 21/19 धारा 379,411 ipc से 500 रु0 नगद बरामद
2- मु0अ0सं0142/18 धारा 380,411 ipc से एक samsung j2 मोबाइल बरामद
3- मु0अ0सं0 22/19 धारा 380,411 ipc से ट्रॉली बैग जिसमे इस्तेमालि नये पुराने कीमती कपड़े, आर्टिफिशियल जवयलरी आदि बरामद