सोनभद्र

सोनभद्र पुलिस लाइन चूर्क में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, सोनभद्र।

शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की अध्यक्षता मे मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें कर्मचारियों की पिछले अपराध गोष्ठी मे समस्य़ाओ का निस्तारण कराकर कर्मचारियों को अवगत कराया गया तथा पुनः सम्स्याओं के बारे में जानकरी की गयी व निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। जनपद के समस्त थानो के पुलिस पर्सनल आफ द मन्थ में चयनित अधि0/कर्म0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारी व जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही,क्रिटीकल,बर्नेवल बुथों के सम्बन्ध में महत्वपुर्ण दिशा दिये गये तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाने पर आये जनता से मृदुल व्यवहार व समस्या सुनकर त्वरित निस्तारण,थाना क्षेत्र में एण्टी रोमियो टीम को सक्रिय करने,नक्सली संचरण के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही, जन शिकायत रजिस्टर, डिजीटल वालटियर के साथ गोष्ठी कर उनसे समन्वय स्थापित करने हेतु, थानों पर लंबित प्रार्थना पत्र,वारण्ट,विवेचना,हिस्ट्रीशिटर के डीजिटल सत्यापन,सक्रिय अपराधियों की सूची,गैगेस्टर एक्ट में धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही,थानों पर लम्बित मालों के निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारीगण को सर्किल स्तर पर समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी मे अपर पुलिस अधीक्षक आप0/मुख्या समस्त क्षेत्राकारी/थाना प्रभारी/अभियोजन अधिकारी समस्त शाखा प्रभारी /मीडिया सेल प्रभारी/प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!