पडताल

मड़िहान पुलिस की मुस्तैदी व सक्रियता से चोरी की एक ट्रक बरामद

Vindhy News Bureau, Mirzapur.

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर  के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के मार्गदर्शन में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में दिनांक 04.08.2018 को विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़िहान मय हमराह चेकिंग में मामूर थे कि मीरजापुर की तरफ से एक ट्रक आती हुयी दिखायी दी जिसे संदेह होने पर रूकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक की स्पीड बढ़ा कर भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा करके ग्राम जुड़िया के पास सड़क पर ही ट्रक को रोका गया। ट्रक के रूकते ही चालक कूद कर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम शनि यादव पुत्र नान्हू यादव निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर बताया तथा ट्रक को चोरी करके लेकर भागने की बात स्वीकार किया।

इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में मु0अ0सं0-197/18 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है। चोरी के ट्रक के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक वाहन संख्या-यूपी 63 एच 9765 दिनांक-02-08-2018 को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के बरौधा कचार से चोरी हुयी थी जिसके सम्बन्ध में ट्रक मालिक श्री मनीष गुप्ता पुत्र श्री मुन्ना लाल निवासी बरौधा कचार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा थाना को0कटरा में मु0अ0सं0- 271/18 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था।

 

गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व समयः-

04-08-2018 समय प्रातः 06.35 बजे

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थानः-

ग्राम जुड़िया के पास

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

शनि यादव पुत्र नान्हू यादव निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर

बरामदगी का विवरणः-

चोरी की एक ट्रक वाहन संख्या- यूपी 63 एच 9765

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1- विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
2-मुख्य आरक्षी जय शंकर राय थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
3-आरक्षी अभिषेक कुमार थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
4-आरक्षी यशवन्त कुमार थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!