विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01.60 किलोग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 18 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है।
1- थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री भारतभूषण सिंह थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि लौरिया सड़क पुलिया से *अभियुक्त 1- नरेश सोनकर पुत्र नन्हकू सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर व 2- अखिलेश पुत्र रामचन्दर निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर* को 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-76/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
2-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 किलोग्राम 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक-01-03-2019 को उ0नि0 श्री रामगुलाम यादव थाना जमालपुर मय हमराह हे0कां0 तौकीर खाँ थाना जमालपुर, हे0कां0 शेरबहादुर यादव थाना जमालपुर के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान ग्राम देवरिया स्थित नवनिर्मित ओवरब्रिज के पास से अभियुक्त चन्द्रशेखर पटेल पुत्र सियाराम निवासी गोरखपुर माफी थाना जमालपुर मीरजापुर को 01 किलोग्राम 600 ग्राम अवैध गाँजा के साथ समय प्रातः 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर में मु0अ0सं0-16/19 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
3-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री उमाशंकर गिरी प्रभारी चौकी धाम सुरक्षा थाना विन्ध्याचल मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर वारण्टी राजकुमार पुत्र नन्दा पाण्डेय निवासी कस्बा विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को आज दिनाँक-01-03-2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
4- जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 18 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
थाना कोतवाली कटरा द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- सागर पुत्र डग्गर निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
2- चन्दन पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- रविन्द्र पुत्र शिवबली निवासी चोरवाबारी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- लल्लन पुत्र बेचू निवासी पियरीभीट थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2- बबलू पुत्र लल्लन निवासी पियरीभीट थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 08 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- नन्द लाल पुत्र सुखदेव निवासी रानी बारी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
2- राजेश पुत्र सान्ता प्रसाद निवासी रानी बारी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
3- अनिल पुत्र सान्ता प्रसाद निवासी रानी बारी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
4- राम नरेश पुत्र स्व0 सहदेव निवासी रानी बारी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
5- मूलचन्द्र पुत्र स्व0 रामदेव निवासी रानी बारी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
6- फूलचन्द्र पुत्र स्व0 रामदेव निवासी रानी बारी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
7- दिलीप पुत्र लालता निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
8- मोनू पुत्र कन्हैया निवासी कुशहाँ थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
थाना कछवाँ पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- सोनू पुत्र रामसनेही निवासी दुलागंज थाना पारा जनपद लखनऊ।
2- राजू पुत्र विजयशंकर निवासी आहीं थाना कछवाँ मीरजापुर।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- पप्पू पुत्र छाँगुर निवासी ऐबकपुर मोहाना थाना चुनार मीरजापुर।
थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- जितेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी बोधीपुर थाना जिगना मीरजापुर।
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- संजय पुत्र पारस सोनकर निवासी घमहापुर थाना अहरौरा मीरजापुर।
2- सौरभ सिंह पुत्र रामबृक्ष सिंह निवासी पट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर।