अपर मुख्य सचिव ने की विकास कार्यो की समीक्षा
0 अपर जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
0 अपर जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्री महेश गुप्ता ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में विकास कार्यों ,राजस्व वसूली, तथा कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान तहसीलों में 5 साल से अधिक मुकदमों के लंबित होने तथा 122 बी के 105 मुकदमे लंबित होने, एवं लालगंजतहसील के एक मामले में आपदा राहत न पहुंचानेजिसमें बताया गया कि 3 माह बाद घर ल जाने के बाद भी आपदा राहत नहीं पहुंचा तथा पिछले बैठकों में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने के कारण प्रमुख सचिव ने कहा कि अपर जिलाधिकारी द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया इसी प्रकार ग्राम सभाओं में 10 अधूरे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के निर्माण की प्रगति न बता पाने तथा उन गांवो का भ्रमण न करनेें के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी कार्यदायी संस्था के अधिकारी जिस को जिस कार्य के लिए बजट प्राप्त हो गया है मार्च 2019 का इंतजार न करके कार्य में प्रगति लाएं तथा समय से कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी विभागों को मांग के अनुसार बजट उपलब्ध करा दिया गया है जिला स्तरीय अधिकारी यह देख लें कि यदि उनके विभाग में बजट ना आया हो तो अपने विभागाध्यक्ष से संपर्क कर बजट प्राप्त करना सुनिश्चित करें निर्माण कार्यों मेंकार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्य गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए जांच के बाद गुणवत्ता खराब पाए जाने पर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।समीक्षा के दौरान उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों तथा आशाओं का मानदेय समय से भुगतान किया जाए उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने घर जाने लगे तो उसी समय उसके खाते में धन राशि भेज दी जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1877 आबाद गांव के सफेद 1289 गांव को ओडीएफ करा लिया गया है शेष 598 गांव को 15 अगस्त 2018 तक ओडीएफ घोषित करा लिया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान कहा कि छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक समय से वितरण के लिए पुस्तकों को पहले से ही आपूर्ति कर ली जाए इस दौरान गेहूं क्रय केंद्र की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 103 क्रय केंद्र खोले गए थे जिसमें 74600 मैट्रिक चंद के सापेक्ष 98796 मेट्रिक टन गेहूं क्रय किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष्य 132 पायिशत है। उन्होंने भटौली पुल तथा दोनों के संपर्क मार्ग की भी समीक्षा करते हुए कहा कि समय से पूरा किया जाए ताकि आवागमन हेतु खोला जा सके विद्युतीकरण की समीक्षा में कहा गया कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना तथा सौभाग्य योजना के अंतर्गत अभियान चलाकर लाभार्थियों को कनेक्शन दिया जाए । प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 23417 लक्ष्य के सापेक्ष्य 22284 आवास पूर्ण करा लिए गए हैं।शेष पर प्रगति से कार्य कराया जा रहा है जो समय रहते पूर्ण करा लिया जाएगा समीक्षा बैठक में अमृत योजना के अंतर्गत बताया गया कि जनपद में 10 परियोजनाएं जल आपूर्ति की जा रही है शेष परियोजनाओं को दिसंबर तक पूर्ण करा लिया जाएगा इस दौरान प्रमुख सचिव महेश गुप्ता जी द्वारा गैपुरा कतरन नकहरा दादरी सिरोही सहित सभी पेयजल परियोजना की समीक्षा की गई यह भी बताया गया कि 366 हैंड पंप वाटर लेवल नीचे जाने के कारण सूख गए हैं जो बरसात होने पर पुनः चालू हो जाएंगे जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशनकार्डों में मुखिया का आधार फीडिंग 99% तथा सदस्यों के आधार फीडिंग 95% की प्रगति कर ली गई है प्रमुख सचिव ने कहा कि जनपद में चयनित सभी 32 समग्र गांव में समाज कल्याण अधिकारी विकलांग कल्याण अधिकारी तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समग्र गांव में कैंप लगाकर पेंशन के लिए जो भी लाभार्थी पाया जाए उनका आवेदन करा कर एक सप्ताह के अंदर शासन को भेज दी जाए ताकि समय से उनके खाते में पेंशन भेजा जा सके यह भी बताया गया कि वृद्धावस्था विधवा पेंशन का सत्यापन 70% तक कर लिया गया है कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को सक्रिय किया जाए तथा रात में गांव सहित शहर तक गस्त कराया जाए 100 डायल को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पहुंचाया जाए उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग PWD सहित अन्य विभागों में अभी भी अधिकारी भू माफिया सक्रिय हो तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि शास्त्री ब्रिज से लेकर चील चौराहे तक निर्माणाधीन सड़क में तेजी लाकर पूर्ण कराया गया तथा शास्त्री ब्रिज पर ओवरलोडिंग की छमता देखी जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं की वसूली को बढ़ाया जाए इस दौरान प्रमुख सचिव द्वारा सड़क निर्माण सड़कों में गड्ढा मुक्त पॉलिटेक्निक निर्माण आईटी कॉलेज सहित अन्य निर्माण कार्यों व विभागीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन अपर जिलाधिकारी राजितराम प्रजापति नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।