0 केंद्रीय मंत्री ने काली खोह मंदिर के सीढ़ियों पर लगने वाले शेड व अमरावती तथा भरुहना चौराहे के सुंदरीकरण का किया शिलान्यास
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केंद्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अनुप्रिया पटेल ने रविवार को काली का मंदिर से अष्टभुजा मार्ग पर जाने वाली सीढ़ियों पर लगाए जाने वाले फाइबर शेड एवं अमरावती चौराहा तथा भरुहना चौराहा के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कालीखोह मंदिर से ऊपर चढ़ने वाले 134 सीढ़ियों पर फाइबर शेड लगाया जाएगा ताकि धूप बरसात से उनका बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य विंध्य विकास परिषद के निधि से 48 लाख की लागत से कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भरुहना चौराहा तथा अमरावती चौराहा के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य भी विन्ध्य विकास परिषद निधी से 38-38 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा उन्होंने कहा कि आगे भी नगर के प्रमुख चौराहों चौडीकरण करा कर महापुरुषों के नाम से नामकरण किया जाएगा। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल आशीष पटेल ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर के चौराहों एवं प्रमुख स्थानों के सुंदरीकरण व चौड़ीकरण के लिए जो कार्य कराया जा रहा है वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में कहीं भी धन की कमी आएगी तो वे स्वयं अपने निधि से उपलब्ध कराएंगे। जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि काली मंदिर से ऊपर जाने वाली 134 सीढ़ियों पर फाइबर शेड बिन्न्ध्य विधान परिषद निधी से ₹48 लाख की लागत से कराया जाएगा जिससे यात्रियों के आवागमन में सुविधाजनक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी बताया कि ऐतिहासिक अमरावती चौराहा का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण 38 लाख रुपए से करा कर उसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से नामकरण किया जाएगा तथा भरुहना चौराहे का सुंदरीकरण करा कर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से नामकरण किया जाएगा। भरुहना चौराहा को भी विकास परिषद के द्वारा 38 लाख लागत से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी नगर के प्रमुख चौराहों को सुंदरीकरण कराकर मिर्ज़ापुर नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जाएगा । इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के अलावा विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, अनुज पांडे व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।