विंध्य न्यूज़ ब्यूरो, मिर्जापुर।
ऐतिहासिक चुनार किले के जीर्णोद्धार के लिए सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फांसो से मुलाकात की। इस दौरान पर्यटन मंत्रालय द्वारा किले के जीर्णोद्धार के लिए 22.65 करोड़ रुपये मिलने का आश्वासन मिला है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने जून महीने में चुनार किले के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार किया। डीपीआर के तहत ही इसके जीर्णोद्धार के लिए 22.65 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने 6 जून को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को डीपीआर भेज दिया। इसी बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री केजे अल्फांसो से मुलाकात की और इस योजना को जल्द से जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया। इसे स्वीकार करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने जल्द ही धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही।