0 डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर एक लेखपाल एवं एक कर्मचारी की टीम का गठन
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजनान्तर्गत किसान समान निधि की स्थापना की गयी है। जिसमें लघु एवं सीमान्त कृषकों के परिवारों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डी0बी0टी0) के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपकृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि धनराशि 4-4 महीने के अंतराल में 2 हजार रूपए की तीन समान किश्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना को दिनांक 01.12.2018 से लागू किया गया है एवं दिनांक 01.12.2018 से 31.03.2019 की समयावधि के लिए देय 2 हजार रूपए की किश्त को अभी लघु सीमान्त कृषक परिवारों के बैंक खाता में स्थानान्तरित किया जाना है। बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर एक लेखपाल एवं एक कर्मचारी की टीम का गठन कर लिया गया है एवं 20 से 25 ग्राम पर एक सेक्टर प्रभारी नामित किया गया है जो योजनान्तर्गत निर्दिष्ट समस्त कार्यो को समयबद्ध निष्पादन करेंगे।
जाने कौन-कौन है अपात्र –
1. भूतपूर्व अथवा वर्तमान में संवैधानिक पदधारक।
2. भूतपूर्व अथवा वर्तमान मंत्री/राज्यमंत्री एवं भूतपूर्व/वर्तमान सदस्य लोकसभा /राज्यसभा/राज्य विधान सभा/राज्य विधान परिषद, भूतपूर्व अथवा वर्तमान नगर महापालिका के मेयर, भूतपूर्व अथवा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष।
3. केन्द्र व राज्य सरकार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी।
4. लाभार्थी सेवा निवृत्त पेंशनधारक, जिनकी मासिक पंेशन रूपए 10 हजार या उससे अधिक है। (चतुर्थ श्रेणी/समूह-घ के सेवा निवृत्त पेंशनर्स को छोड़कर)
5. लाभार्थी कृषक द्वारा विगत कर निर्धारण वर्ष में आयकर का भुगतान किया गया है।
6. पेशेवर डाक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता,चार्टर्ड एकाउन्टेट व आर्किटेक्ट आदि जो संबंधित पेशे के लिए पंजीकरण करने वाली संस्था में पंजीकृत है और अपना पेशा कर रहे है।
किसान सम्मान निधि (पी0एम0 किसान) योजना के अन्तर्गत यह दो भाग में संचालित की जा रही है। जिसमें भाग-एक में पारदर्शी किसान पोर्टल से सूची निकाल दी गयी है जिसमें दिनांक 06 फरवरी 2019 से 11 फरवरी 2019 तक सर्वेक्षण के उपरान्त अगर सही पायी जाती है तो उस आंकड़े को जनपद स्तर पर उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा भाग दो में जिस सूची में संशोधन किया जा रहा है उसे दिनांक 13 फरवरी 2019 से दिनांक 20 फरवरी 2019 तक पूर्ण करते हुए प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।