0 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी संयुक्त तौर पर 25 जनवरी को इन परियोजनाओं का करेंगी शिलान्यास
0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पिछले साल जुलाई में जान्हवी होटल के उच्चीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी को लिखा था पत्र
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
मिर्जापुर जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधाओं के लिए जान्हवी होटल (राही टूरिस्ट बंगला) का उच्चीकरण एवं विंध्यधाम के घाटों का लगभग 14.72 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी संयुक्त तौर पर 25 जनवरी को इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री रत्नाकर मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिती रहेगी।
मिर्जापुर स्थित जान्हवी होटल (राही टूरिस्ट बंगला) का उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण लगभग 119 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा विंध्याचल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दर्जन भर परियोजनाओं की शुरूआत की जाएगी। विंध्याचल के दीवान घाटों एवं अखाड़ा घाट पर पर्यटकों की सुविधा हेतु वाच टावर का निर्माण, विंध्याचल के सभी घाटों पर डेकोरेटिव प्रकाश व्यवस्था किए जाने के कार्य, विंध्याचल के घाटों पर पेयजल की व्यवस्था, विंध्याचल के घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था, विंध्याचल की मुख्य गलियों में ड्रेनेज व्यवस्था किए जाने के कार्य, मेला परिसर में चार बेड का आकस्मिक चिकित्सालय का निर्माण, मेला परिसर के प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लगाए जाने का कार्य, मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु वाटर पोस्ट की व्यवस्था, यात्री शेड का निर्माण कार्य, तथा मेला परिसर में प्रमुख मंदिरों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर काउकैचर का निर्माण किए जाएंगे। इन परियोजनाओं पर 6 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च होंगे। इनमें से 3 करोड़ 41 लाख रुपए की प्रथम किश्त की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इन परियोजनाओं के अलावा लगभग 78 लाख 95 हजार रुपए की लागत से विंध्याचल धाम के 9 घाटों पर सोलर हाईमास्ट लगाए जाएंगे। इस बाबत बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इन प्रमुख परियोजनाओं के अलावा विंध्याचल घाट पर 5 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से विंध्याचल में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर पक्का स्नानघाट एवं दीवानघाट का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के लिए भी 50 परसेंट धनराशि की पहली किस्त की स्वीकृति मिल गई है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जर्जर ‘राही टूरिस्ट बंगला’ के आधुनिकीकरण के लिए उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी को पत्र लिखा था। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने अपने पत्र में लिखा था कि मिर्जापुर जनपद स्थित राही टूरिस्ट बंगला को पर्यटन की दृष्टि से जीर्णोद्वार किए जाने की आवश्यकता है, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और उन्हें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें, जिससे पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।