बुधवार को समय करीब 15.30 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत काशीराम आवास विसुन्दरपुर निवासी पंकज पुत्र अज्ञात उम्र करीब 40 वर्ष, जो पैदल जा रहे थे कि अचानक आदर्श इण्टर कॉलेज विसुन्दरपुर के पास डंफर यूपी 63 एटी 6402 की चपेट में आ गए और मौके पर इनकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर, चौकी प्रभारी फतहाँ व वासलीगंज मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव तथा डंफर को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) पर अपनी फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के के बारें में आपत्तिजनक पोस्ट/टिप्पणी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर दिनांक 03.11.2020 को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना/वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संजय सिंह यादव मय हमराह का0 नवीन यादव द्वारा वाछिंत अभियुक्त लवकुश यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी नेवढिया घाट थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को आज बुधवार को समय करीब 09.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों एवं फ्रांस में हुई आतंकवादी घटना के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ किया गया रूट मार्च एवं चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
मिर्जापुर।
आज दिनांक 04.11.2020 को सायं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों एवं फ्रांस में हुई आतंकवादी घटना के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ किया गया रूट मार्च तथा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सहित संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,चेकिंग अभियान में डॉग स्क्वाड व बम स्क्वॉड, एंटी सेबोटाज द्वारा चेकिंग की गयी । प्लेटफार्म तथा रोडवेज परिसर में नजर आने वाले संदिग्ध मुसाफिरों/व्यक्तियों की चेकिंग के साथ ही उनके सामानों की भी जांच की गई । रूट मार्च के दौरान रास्ते में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई तथा शराब के ठेको व भांग की दुकानों पर भी संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग व पूछताछ की गयी ।
उक्त चेकिंग में क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली को0 कटरा, चौकी प्रभारी भरुहना व बरौधा कचार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला घायल: हॉस्पिटल में 1 घंटे से अधिक तड़पती रही महिला नहीं आई एंबुलेंस, ना था कोई डॉक्टर
इमलियाचट्टी (मिर्ज़ापुर)। अहरौरा थाना अंतर्गत कुदारन चौराहे पर बुधवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे तेज़ रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । वहीं हास्पिटल पहुंची महिला का चिकित्सक के अभाव में कंपाउंडर ने इलाज किया और ट्रामा सेन्टर जाने के लिये घायल महिला एम्बुलेंस के अभाव मे लगभग दो घंटे बेड पर तड़पती रही ।
क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी विशाल शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा उम्र करीब 16 वर्ष अपनी माता पार्वती देवी उम्र करीब 50 वर्ष को साइकिल से लेकर अपने ननिहाल ग्राम बेलखरा जा रहे था कि कुदारन चौराहे के पास महिला पार्वती देबी कुछ देर के लिए खड़ी थीं की कुदा रन की तरफ से अदलहा ट की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ ग यी पार्वती देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी ।
सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पार्वती देवी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया है । विशाल शर्मा को किसी प्रकार की चोंट नही है। वहीं अहरौरा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है ।
एम्बुलेंस न आने से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बार बार फोन किए जाने के बाद भी लगभग दो घण्टे बाद भी एम्बुलेंस न आने से आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी किया और हंगामा करते हुए तत्काल एम्बुलेंस बुलाने की माग किया और कहा की लापरवाह लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाय।माग करने वालों मे फणींद्र श्रीवास्तव , वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, सहित अन्य लोग शामिल रहे।
शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक
सीखड़।
चुनार कोतवाली के अदल पूरा गांव में संतराम सिंह पुत्र सत्यनारायण के खपरैल के मकान में मंगलवार की रात्रि में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें रक्खा हुआ गेहूं चावल चना भूसा आदि सामान जलकर राख हो गया गांव में आग लगने की खबर पर ग्रामीण आलोक सिंह आदि ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया तथा कुछ गृहस्थी का सामान बचा लिया तबतक आग विकराल रूप धारण कर लिया फायर ब्रिगेड पहुंचने पर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धान क्रय केंद्र पर खरीद शुरू
कछवा (मिर्जापुर)। कछवा मे एक धानक्रय केंद्र खुला है और मझवां ब्लाक के तीन न्यायपंचायतो गोधना, जलालपुर और रामापुर मे धान क्रय केंद्र खोलना है जिसमे कछवा मे एसएमआइ और रामापुर के क्रय केंद्र ईंचार्ज गौरव मिश्रा ने धान खरीद शुरु कर दी है पर गोधना न्यायपंचायत मे क्रयकेन्द्र इंचार्ज नागेंद्र तिवारी का कहना है कि हमारे पास आदमी नहीं हैं इसलिए हम खरीद नहीं कर पा रहे हैं। जबकि दो क्रयकेन्द्रों का कछवा और जलालपुर का ही धान मिलों से अटैचमेंट है और रामापुर और गोधना के क्रय केंद्र का किसी भी धान मिल से अटैचमेंट नहीं हुआ है जिससे रामापुर धानक्रय केंद्र पर किसान धान देने मे असहज महसूस कर रहे हैं।
स्कार्पियो की चपेट में आकर अधेड़ घायल
इमिलियाचट्टी (मिर्ज़ापुर)। बुधवार को समय करीब 16.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत वनस्थली स्कूल के सामने मोटर साइकिल यूपी 63 एल 7116 सवार योगेश कुमार पुत्र शिवाकान्त त्रिपाठी निवासी लाला का गोला थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष, स्कार्पियो की चपेट में आ गए और घायल हो गए । उक्त के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष अहरौरा, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल योगेश कुमार को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया, जहां से चिकित्सको द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा स्कार्पियों जेडएच 03 एबी 9219 को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मड़ई बनाकर रह रहे स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण को हटवाया
अहरौरा/मीरजापुर। सोनपुर गांव में कुछ दिन पहले स्थानीय पुलिस प्रसाशन ने अतिक्रमण को हटवाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाताया जाता है कि 30 साल से रह रहे बिहारी पाल पुत्र स्वर्गीय रामजियावन पाल,बबलू पाल पुत्र बिहारी,चुलबुल पुत्र बिहारी,दिलीप पुत्र स्वर्गीय कल्पनाथ पाल, दिनेश पुत्र स्वर्गीय बहादुर,सहादुर पाल पुत्र स्वर्गीय गुलाब,बहादुर पुत्र स्वर्गीय गुलाब पाल, छोटे लाल पाल पुत्र स्वर्गीय गुलाब,मिश्री लाल पुत्र स्वर्गीय फागु पाल,श्रीपाल पुत्र स्वर्गीय फागु पाल,सुबास पाल पुत्र गंगाराम पाल,कैलाश पाल पुत्र स्वर्गीय गंगाराम पाल,पुरवाही पुत्र रामदुलारे पाल 30 सालो से मड़ई बनाकर रह रहे थे जो पुनः दोबारा से मड़ई बनाकर रहने लगे थे वही दिन बुधवार की दोपहर चुनार एसडीएम सुरेन्द्र बहादुर सिंह व अहरौरा थाना अध्यक्ष राजेश जी चौबे के मौजूदगी में फिर से मड़ई को बुलडोजर से अतिक्रमण को हटवा दिया जिससे लोग सड़क पर आ गए।
पुलिस बल द्वारा हटाया गया अवैध अतिक्रमण
विन्ध्याचल।
आगामी दिवाली त्यौहार एवं विंध्य क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष शेषधर पांडे, कस्बा इंचार्ज इंद्रमणि मिश्रा एवं दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ विंध्य क्षेत्र का अवैध अतिक्रमण हटाया गया । देर शाम निकले भारी पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष ने बरतर तिराहा, बंगाली चौराहा ,बावली चौराहा, स्टेट बैंक, रोडवेज बस स्टैंड, पटेगरा चौराहा, मोतीझील मार्ग ,पुरानी वीआईपी इत्यादि रास्तों पर नाली से बाहर निकले हुए टीनशेड, चौकी, चौतरा इत्यादि को हटवाया इसके साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर दुकानों का चालान किया जाएगा । अचानक भारी संख्या में पुलिस बल से देखते हैं सड़क पर खड़े ठेला, खुमचा इत्यादि में अफरा-तफरी का माहौल दिखा ।
गंगा मैय्या की आरती की
जिगना। तीन दिवसीय राष्ट्रीय गंगा महोत्सव के उपलक्ष्य मे बजटा गांव के शिव मंदिर पर बुधवार की शाम भजन कीर्तन के उपरांत गंगा मैय्या की आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा निर्मलीकरण का संकल्प लिया। नमामि गंगे स्पीयर हेड टीम मेंबर एवं गंगा दूतों ने घाट पर भजन कीर्तन किया। साथ ही गंगा मैय्या की आरती उतारी। टीम मेंबर ने भारी संख्या मे जुटे श्रद्धालुओं को घाटों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थ नहीं बहाने तथा साफ सफाई रखने का संकल्प दिलाया। गंगा भक्तों ने नदी नहीं संस्कार है भारत मां का श्रृंगार है युगों युगों से नाता है गंगा हमारी माता है अविरल गंगे नमामि गंगे हर हर महादेव के नारे लगाए। पंडित श्याम सुन्दर शुक्ला व आचार्य सर्वेश चंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गंगा आरती पूजन कराया। अजय उपाध्याय रोहित मिश्रा संजय उपाध्याय शिवमनि यादव गित्यम उपाध्याय शुभम मिश्रा आदि रहे।
बाइक व साइकिल की भिड़ंत मे दोनों गंभीर रूप से घायल
जिगना। मिर्जापुर – प्रयागराज मार्ग पर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के सामने बाइक व साइकिल की भिड़ंत मे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव के बहुरियापुर मजरे का शुभम् गुप्ता 18 बाइक से जिगना की ओर जा रहा था। यादवपुर गांव की नेहा 20 पुत्री कल्लू विपरीत दिशा से साइकिल से अपने घर जा रही थी। पावर हाउस के पास बाइक व साइकिल की भिड़ंत हो गई। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए परिजन जनपद मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल मे भर्ती कराए।
नाबालिग लड़की से छेड़खानी
जमालपुर(मीरजापुर)।
थाना क्षेत्र के एक गांव मे बुधवार की देर शाम घर मे घुसकर एक युवक ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी का प्रयास किया।
नाबालिग लड़की के विरोध करने एवं शोर मचाने पर युवक भाग गया।नाबालिग लड़की के पिता ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है।