Vindhy News Bureau, Mirzapur.
आज दिनांक 29.07.2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जिले भर से आई जनता की समस्याओं का सुना अधिकतर समस्यायें सिचांई, प्रधानमंत्री आवास, सीवर निर्माण, प्रधानमंत्री आरोग्य निधि से इलाज के लिए रहा, जनता दरबार में भटवा पोखरी के निवासियों ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल से मिलकर अपनी समस्याओं को बताया जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने सभी की बातों को सुनने के बाद उचित कार्यवाही का अश्वासन दिया, न्याय पंचायत बहुती तहसील मडिहान के निवासियों ने सिंचाई से सम्बन्धित जनता दरबार में अपनी बातों को बताया की हम लोगें को सिंचाई के वास्ते अपर खजुरी बांध से नहर निकाली गई है परन्तु यह नहर मात्र न्याय पंचायत एरिया को सिंचित एरिया का दर्जा प्रदान किया है सिंचाई कार्य इस नहर से पर्याप्त वर्ष के बाद हो पाता है, बाण सागर परियोजना की नहर हमारे न्याय पंचायत से होकर हम लोगों की नहर को क्रास होकर गुजर रही है व अपर खजुरी बांध के भी करीब से पास हो रही है परन्तु हम सब न्याय पंचायत निवासी इस परियोजना से वंचित कर दिये गये है न्याय पंचायत वासियों ने बाण सागर परियोजना से सिंचित कराने की बात को रखा, ब्लाक पहाड़ी ग्राम सभा अकसौली निवासी फूलचन्द्र ने घर के ऊपर से गये 440 वेल्ट का विद्युत तार हटाने के सम्बन्ध में जनता दरबार में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को बताय की प्रार्थी के घर के ऊपर से 440 वोल्ट विद्युत का तारा जाने के कारण कभी की भयंकर दुर्घटना हो सकती है जनहित में विद्युत तार हटवाने को रखा केन्द्रीय मंत्री एक-एक करके सभी के समस्याओं को सुनने के बाद समस्या के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जनता दरबार में मुख्य रूप से अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, अपना दल एस प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, डा0 एस0पी0 सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, रामलोटन बिन्द, उदय पटेल, राजकुमार पटेल, कविता सिंह, राधेश्याम पटेल, दिनेश्वर सिंह, सुरेश सिंह, तुलसीदास पाल, गुलाब बहादुर, पप्पू पटेल, आदि प्रमुख लोग रहे।