0 अपने काफिले के साथ मेडिया से चुनार बालूघाट तक पुल पार किया
0 कहा: मिर्जापुर जनपद के चहुमुखी विकास के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरह तैयार है
मनोज अग्रवाल
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर (चुनार)।
स्थानीय गंगा नदी पर बने पक्के पुल को शनिवार से चार पहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। इसका शुभारम्भ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपराह्न दो बजे अपने काफिले के साथ गंगा पार मेडिया से चुनार बालू घाट तक पुल पार कर करके किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पुल का लोकार्पण बीते पंद्रह जुलाई को जनपद आगमन के दौरान रिमोट बटन दबा कर चंदईपुर स्थित सभा स्थल से बाणसागर परियोजना के शुभारंभ के समय किया था। लेकिन पुल पर से केवल दो पहिया वाहन को ही आने जाने की अनुमति थी। शनिवार को केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा इसका सभी वाहन के लिए शुभारंभ कर दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से मुखातिब होते हुए अपने संबोधन मे श्रीमती पटेल ने कहाकि आज के कई दशक पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में गंगा नदी पर पीपा का पुल लगाया गया था और आज इस पर पक्का पुल तैयार है। मिर्जापुर जनपद के चहुमुखी विकास के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरह तैयार है। चुनार में पासपोर्ट सेवा केंद्र बना। जल्द ही जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलेगा। इसके लिए सरकार ने अनुमति दे दी है। बताया कि जल्द ही चुनार से इलाहाबाद वाराणसी मिर्जापुर जौनपुर भदोही गोरखपुर सहित आसपास के लिए सरकारी बस सेवा भी शुरू की जाएगी।
इसके अतिरिक्त यहां के विधायक अनुराग सिंह को याद करते हुए उनके परिश्रम को भी सराहना की। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रीय जानो को हार्दिक शुभकामना दी।
इस अवसर पर विधायक नील रतन पटेल, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, उप जिलाधिकारी छत्रपाल सिंह, सेतु निगम के परियोजना अधिकारी एके सिंह, कोतवाल कमलेश पाल, दिनेश सिंह, अपना दल एस जिलाध्यक्ष मीरजापुर रमाकान्त पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष वाराणसी अजीत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, जवाहर सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल िंसंह पटेल,समर्थ सिंह सभासद, श्री अनिल सिंह, पंकज सिंह, श्यामधर चतुर्वेदी, उदय पटेल, रामलोटन बिन्द, प्रेम सागर, रमेश पटेल नेता, अवधेश सिंह , सुजीत पटेल, राजदीप सिंह, रविशंकर सिंह, हर्षित पटेल, शशिकान्त सिंह, अकील रैनी, बन्धुलाल पटेल, धनन्जय सिंह, रामसहाय, रामजतन, आदि प्रमुख लोग सहित भाजपा एवं अपनादल के वरिष्ठ नेता और आम जनता मौजूद रहे।