जन सरोकार

जर्जर ‘राही टूरिस्ट बंगला’ के आधुनिकीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को लिखा पत्र

 

0 पूर्वांचल में वाराणसी-इलाहाबाद के बाद मिर्जापुर आते हैं सर्वाधिक पर्यटक

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर/ नई दिल्ली।

पूर्वांचल में वाराणसी और इलाहाबाद के अलावा मिर्जापुर जनपद भी पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मां विंध्यवासिनी के दरबार में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा चुनार का किला भी पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन जनपद स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाला राही टूरिस्ट बंगला अत्यधिक जर्जर हो गया है, जिसकी वजह से पर्यटकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पर्यटकों की इस समस्या के निवारण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी को पत्र लिखकर इसके सौंदर्यीकरण की अपील की हैं।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी से पत्र के माध्यम से कहा है कि मिर्जापुर जनपद स्थित राही टूरिस्ट बंगला को पर्यटन की दृष्टि से जीर्णोद्वार किए जाने की आवश्यकता है, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और उन्हें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें, जिससे पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही, उत्तर प्रदेश में आने वाले आगंतुक एक सुखद अनुभव अपने साथ लेकर जाएं।

 

मिर्जापुर के दर्शनीय स्थल:

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, चुनार का किला, तारकेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव, गुरूद्वारा बाग, पुण्यजल नदी, टांडा जलप्रपात, सीता कुंड, शिवपुर जैसे कई महत्वपूर्ण दर्शनीय व पर्यटन स्थल स्थित हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!