बाजार व्यापार

नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पीएम के समक्ष मिर्जापुर मे बडे उद्योग की स्थापना अथवा विकास योजना संचालित कराने के सम्बंध में रखा माग

0 भारतवर्ष का पुराना और ऐतिहासिक जिला होने के बाद भी अति पिछडा और उद्योग शून्य हहुए मिर्जापुर 
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो,  मिर्ज़ापुर।  
चन्दईपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र प्रेषित कर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मिर्जापुर मे किसी बडे उद्योग की स्थापना अथवा विकास योजना संचालित कराने के सम्बंध में माग रखा। प्रधानमंत्री को चेयरमैन द्वारा सौपे गये पत्र मे कहा गया है कि यह भारतवर्ष का पुराना और ऐतिहासिक जिला होने के बाद भी अति पिछडा और उद्योग शून्य जिला है।
पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया है कि  यहा का मुख्य व्यवसायकालीन और पीतल दोनो उद्योग समाप्त हो कुमार है। ऐसे मे मिर्जापुर मे किसी बडे उद्योग की स्थापना अथवा विकास योजना संचालित कराने की आवश्यकता है। बताया है कि इलाहाबाद और वाराणसी जनपद महानगर होने के कारण आसपास स्थित इनके दोनो जनपद मे बडे उद्योग लग रहे है लेकिन मिर्जापुर उद्योग शून्य बना है। अवगत कराया है कि स्पा बसपा के शासनकाल मे तमाम मंतरीयो को अवगत पूरव के जनप्रतिनिधियो ने कराया है। लेकिन किसी ने कोई ध्यान नही दिया। माग किया कि मिर्जापुर की बेरोजगार जनता की बेरोजगारी दर करने के लिए ठोस कदम उठाया जाय।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!