विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
उ०प्र० शासन के निर्देश के क्रम मे जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित खादी प्रदर्शनी का नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल जिला अध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी, एलडीएम आलोक कुमार सिंह, उप निदेशक राजीव त्यागी उपस्थित रहे। इस अवसर विधायक व सभी अतिथियों के द्वारा स्टाल का निरीक्षण किया गया। उप निदेशक खादी ग्रामोद्योग द्वारा चरखा अंगवस्त्र देकर विधापक जी का व जवाहर लाल जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी व सभी अतिथियों काओ चरखा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित व स्वागत किया गया। लोकगायिका ऊषा के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा० विधायक ने कहा कि इस प्रदर्शनी से जहां जनपद के लघु उद्यमियों आगे बढने व अपने उत्पाद को बेचने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं जनपद वासियों को भी सस्ते दर पर खादी के उत्पादो व कपडो को खरीदने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा खादी को बढाने मे युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कहाकि समय समय पर ऐसे आयोजनो का प्रदर्शन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहाकि महात्मा गांधी जी का सपना रहा है कि खादी को आगे बढाया जाए और घर घर खादी पहुंचे। आज हमारे देश के खादी के कपडो को विदेशो में भी पसन्द किया जा रहा है। आज खादी के माध्यम से गांव गाव मे कुटीर उद्योग लगाने की दिशा में वर्तमान सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी अपने सम्बोधन में कहाकि खादी को आगे बढाने की दिशा में आज हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है हर घर में कम से एक एक खादी वस्त्र अवश्य रहें। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विधायक का स्वागत करते हुये कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग से जुडे उद्मियों को उनके उत्पादो के बिक्री के लिए प्रदर्शनी के माध्यम से मंच उपलब्ध कराना इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा देश को स्वतंत्र कराने में खादी का बडा महत्व रहा है। वर्तमान सरकार के द्वारा खादी को बढाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर लोकगायिका ऊषा गुप्ता, शिवलाल, गुप्ता, लोकगायन व खादी पर आधारित गीत व जटाशंकर द्वारा चौलर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर आशुतोष दूबे, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी भदोही जेपीएन सिंह, वाराणसी यू पी सिंह , डीआईओएस के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में जम्मू कश्मीर के खाली व ऊनी वस्त्र, वाराणसी, आजमगढ, प्रतागढ, सहित विभिन्न जनपदो से आये खादी उत्पाद की दुकाने लगाई गयी है। जिला खादी ग्रामोद्गयोग अधिकारी ने बताया कि शाम तक एक लाख दस हजार रुपये तक बिक्री रहा।