क्राइम कंट्रोल

सराहनीय कार्य के लिए COP OF THE MONTH चुने हुए पुलिसकर्मीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

 

Vindhy News Bureau, Mirzapur. 

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आज दिनांक-16.07.2018 को अपराह्न 14.00 बजे से पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर एवं जनपद के प्रत्येक थानों व शाखाओं से एक पुलिस कर्मी को सराहनीय व उत्कृट कार्य के लिए COP OF THE MONTH चुने हुए पुलिस कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त आयोजन में जनपद के कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन के आयोजन के क्रम में सर्वप्रथम जनपद के थानों व शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम जून माह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साह वर्धन हेतु COP OF THE MONTH का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में थाना को0शहर से उ0नि0 अश्वनी त्रिपाठी चौकी प्रभारी फतहां, हे0का0 यमुना प्रसाद चौकी फतहां ,को0 कटरा से का0 दुर्गा यादव, थाना विन्ध्याचल से प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल, उ0नि0 योगेन्द्र नाथ पाण्डेय चौकी प्रभारी गैपुरा, का0विनोद कुमार मौर्य, को0 देहात से का0 विनोद गौतम, थाना चील्ह से का0 रामभवन यादव, थाना कछवां से उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव, थाना पड़री से का0 प्रमोद यादव, थाना लालगंज से का0 सरफराज अहमद, थाना हलिया से का0 बृजेश यादव, थाना जिगना से उ0नि0 आशुतोष यादव, थाना चुनार से का0 नागेन्द्र भारती, थाना अदलहाट से उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर, मीडिया सेल से कम्प्यूटर आपरेटर पीयूष तिवारी, थाना जमालपुर से का0 कन्हैया सिंह यादव, थाना मड़िहान से का0 रामलाल सिंह, थाना अहरौरा से उ0नि0 तेजबहादुर राय, पुलिस कार्यालय से का0 रितेश कुमार राय, मीडिया सेल से निरीक्षक विश्वज्योति राय का0 गणेश प्रसाद गौड़, का0 अमित मौर्य, जनसूचना इकाई से पंकज कुमार मिश्र इसके अलावा यू0पी0 100 द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रों में उत्कृष्ट व साहसिक कार्य के लिये विशेष तौर पर सम्मानित किया । इसी क्रम में महोदय ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थानों पर वर्षा काल को देखते हुए पुलिस बल के रहने व कार्यस्थल पर सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की जाये व आने वाले फरियादियों की समस्या अवश्य सुनी जायें व उनका निस्तारण कराया जाये। जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु बीट व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन हो। इसके अलावा महोदय ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनता के बीच जायें व लोगों में विश्वास जगायें और महिला अपराध की रोकथाम हेतु थाना स्तर पर एण्टी रोमियो टीम का गठन करके प्रभावी क्रियान्वयन कराना सुुनिशचित करनें निर्देशित किया कि जनपद के नक्सल प्रभावित थानों के थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के कार्यों में अवश्य रूचि ले जिससे समाज में पुलिस के प्रति लोगों की विश्वास की भावना और भी विकसित हो सके ।
एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी थानाप्रभारी अपने अपने क्षेत्र के फर्जी जमानतदारों को तस्दीक करके उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करके प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे फर्जी जमानतदारों में रोकथाम लगायी जा सके । समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाली पी0आर0वी0, रात्रिगश्त, पैदलगश्त एवं चेकिंग में प्रभावी रूप से कार्यवाही करायें । सम्बन्धित को सख्त रूप से निर्देशित किया गया कि थानों पर मालखानों में वर्षों से पड़े मालों का निरीक्षण करके एक कमेटी बनाकर ऐसे मालों का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।

इस क्रम में समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया कि विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लायें व अभिसूचना संकलित कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें, क्योंकि विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले विवेचकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी साथ ही प्रत्येक थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में दुर्घटना प्वाइंट चिन्हित करें जहां दुर्घटनाओं की संख्या ज्यादा हो जिससे ऐसे जगहों पर उचित प्रबन्ध/ चेकिंग करके दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।
अपराध गोष्ठी के अन्त में पुलिस अधीक्षक  ने सभी थाना प्रभारियों को टास्क देते हुये सभी लम्बित विवेचनाओं, सीएस, एफआर आदि को निस्तारित कराने का निर्देश दिया।

उक्त गोष्ठी में श्री अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,  संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,  बृजेश कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर,  मुनीब राम सहायक रेडियो अधिकारी श्री के0पी0 सिंह क्षेत्राधिकारी आपरेशन,  सुधीर कुमार श्रेत्राधिकारी चुनार, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो, स्वाट टीम प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी सहित समस्त थाना प्रभारी, व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!