कुछ अलग

अर्घ्य इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक पथरौर के सैकड़ो बच्चो मे शिक्षण सामग्री वितरित

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

अर्घ्य इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड क्रशर प्लांट पथरौर की ओर से प्राइमरी पाठशाला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे संपन्न 70 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा सामग्री और मिष्ठान्न का वितरण कार्य कराया गया। जिससे गांव के अभिभावक भी खुश नजर आये। दोनो विद्यालयो के संयुक्त गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 600 कापी एवं 300 पेन सहित अन्य उत्कृष्ट बच्चो को सम्मानित किया गया।

डायरेक्टर दिनेश कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की शपथ दिलाई और उसके पश्चात मिठाई कॉपी और पेन का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ सहयोगी आर के सिन्हा, भगवान मिश्रा आदि सहयोग मे लगे रहे।

वितरण अवसर पर प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाध्यापक राजनाथ सिंह एवं पूर्व माध्यमिक के प्रधानाध्यापक महेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। दोनो प्रधानाचार्यो ने अर्घ्य इंजीनियरिंग के डायरेक्टर्स काा आभार ग्यापन किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!