विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेने ने शुक्रवार को कलेक्ट््रेट सभागार में गोगांव की ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी को कलेक्ट््रेट में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि ग्राम प्रधान गोगांव श्रीमती पुष्पा देवी को पेंट माई टायलेट के अन्तर्गत गांव में स्वच्छ शौचालय-सुन्दर शौचालय बनाने में उत्कृष्अ कार्य के लिये विगत दिनों मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हरियाणा के कुरक्षेत्र में शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे भारत से 12 महिला ग्राम प्रधान को उत्कृष्ठ कार्य के लिये चयन कर सम्मानित किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के मात्र एक महिला प्रधान ग्राम गोगांव को चिन्हित कर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया जो मीरजापुर जिले के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जनपद के और ग्राम प्रधानों को प्रेरणा लेते हुये अपने गांवों में अच्छा कार्य करना चाहिए ताकि और लोगों को सम्मानित कर देश में जनपद का रोशन किया जा सके। इस अवसर पर जनपद की राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका उषा गुप्ता कोआडिनेटर स्वच्छ भरत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी, व कई ए0डी0ओ0 पंचायत के अलावा प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।