0 सहायक अभियन्ता पी0डब्ल0डी0 को तेजी लाने का दिया निर्देश
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मीरजापुर।
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने शास्त्री पुल के सौन्दर्यीकरण के लिये लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिक खण्ड के द्वारा लगाये जा रहे विद्युत पोल व उस लगाये जा रहे लाइटों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड विद्युत यांत्रिक डिवीजन इ0 एम0आर0 सिंह को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाकर 10 दिन के अन्रर लाइटिंग का कार्य पूरा किया जाये। उन्होंने गुणवत्ता को बरकरार रखने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता जानकारी देते हुये बताया कि लगभग 64 लाख की लागत से शास्त्री पुल पर एक-एक तरफ 35-35 पोल कुल 70 विद्युत पोल लगाकर लाइटिंक का कार्य किया जा रहा है। एक पोल पर दो लाइट लगाया जायेगा, जिससे एक सडक तथा एक लाइट का प्रकाश गंगा नदी की तरफ रहेगा। उन्होंने बताया कि पुल एक तरफ 35 पोल पर 70 लाइट लगाकर लाइटिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है दूसरे तरफ का कार्य प्रगति पर है जो जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम समय से पूरा करा लिया जायेगा।