आपका समाज

प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र ने चार बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

महिला परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-24-02-2019 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 04 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। दिनांक-24-02-2019 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है –*
01-प्रथम पक्ष – आरती पुत्री छेदीलाल निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – प्रहलाद पुत्र सन्तलाल निवासी प्रतापपुर थाना गोपीगंज भदोही।
02-प्रथम पक्ष – राधिका पुत्री विजय निवासी सिपरहा थाना अहरौरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – संजय पुत्र रामनरेश निवासी जोगिनी थाना कर्मा सोनभद्र।
03-प्रथम पक्ष – सरोजा पुत्री विजई निवासी समस्तपुर थाना चुनार मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – मुन्शी पुत्र छेदी निवासी मिल्कीपुर थाना मुगलसराय चन्दौली।
04-प्रथम पक्ष- नीतू पुत्री बाबाजी उर्फ रामनाथ निवासी ओझला का पुरा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- संजय पुत्र रामबली निवासी चील्ह थाना चील्ह मीरजापुर।

पुलिस लाईन मीरजापुर में बने परिवार परामर्श केन्द्र में दिनांक-24-02-2019 को की गयी उक्त समस्त कार्यवाही/काउन्सिलिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सीमा सिंह, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, म0आरक्षी प्रिती चौबे, सम्मानित सदस्यगण श्रीमती पार्वती पाण्डेय, श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डा0 कृष्णा सिंह, आबिद अली मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!