0 बेहतरीन कार्यप्रणाली व पुलिसिंग में नयी तकनीकों का सकारात्मक समावेशन ने दिलाया अवार्ड
0 पुलिस अधीक्षक ने जनपदीय पुलिस को अवार्ड किया समर्पित, कहा जनपदीय पुलिस ने किया अच्छा काम
सोमवार को राजेश अग्रवाल वित्त मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिले के प्रभारी मन्त्री ने जनपद में सभी विभागों के अधिकारीगणों की मीटिंग कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं व कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही जनपदीय पुलिस प्रभारी आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक को फिक्की द्वारा दिये गये अवार्ड को प्रदान करते हुये मीरजापुर पुलिस का उत्साहवर्धन किया।
प्रभारी मन्त्री को जनपद आगमन के दौरान यह बात ज्ञात हुयी तो उन्होंने आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक को उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा यह अवार्ड मीरजापुर पुलिस को समर्पित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि 30 मई से 31 मई को नई दिल्ली में फिक्की के फेडरेशन हाऊस में आयोजित फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड-2018 में आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड कैटेगरी में स्मार्ट पुलिस आफिसर के अवार्ड हेतु नामित किया गया था तथा फिक्की द्वारा उनका अवार्ड जनपद को प्रेषित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक को यह अवार्ड अपनी स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक व नयी तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल करते हुये जनपद में अपराध नियन्त्रण के साथ ही कानून-व्यवस्था सुधारने व आम लोगों की कठिनाईयों को दूर करने के निमित्त उनके द्वारा किये गये कई बेहतरीन कार्य जैसे-बेहतरीन अपराध अन्वेषण व अभियोजन, सकारात्मक अभिसूचना संकलन, महिला सम्मान एवं सुरक्षा व पुलिस के साथ ही एन्टी रोमियो, लीव मैनेजमेन्ट, इलेक्शन मैनेजमेन्ट, ड्यूटी मैनेजमेन्ट का आनलाईन प्रयोग, कम्प्यूटराईज्ड विवेचना मानिटरिंग सिस्टम, कम्प्यूटराईज्ड सर्विलान्स मानिटरिंग सिस्टम जैसे इनोवेशन व नक्सल क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षा, सम्मान व सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से ग्रीन ग्रुप के गठन जैसे कार्यों में सराहनीय प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है। स्मार्ट (सिम्पल, माडर्न एण्ड मोरल, एकाऊनटेबल, रिलायबल, ट्रान्सपरेन्ट) पोलिस की अवधारणा पर कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि प्रधानमन्त्री द्वारा पुलिसिंग में तकनीकी के प्रयोग पर जोर दिया गया है। अपनी कैटेगरी में पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी अकेले ऐसे पुलिस अधीक्षक हैं, जिनको यह अवार्ड प्रदान किया गया है। बता दे कि इस कैटेगरी में पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अमित लोढ़ा आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक बीएसएफ, अशोक कुमार शर्मा थाना प्रभारी कीर्ति नगर नई दिल्ली, श्रीमती रेखा मिश्रा उप निरीक्षक आर0पी0एफ व सन्दीप पाल आरक्षी पश्चिम बंगाल पुलिस को यह अवार्ड दिया गया है।